Anjum Chopra vs Real Estate Company: दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने गुरुवार को एक रियल एस्टेट कंपनी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’S Cricket Team) की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) की शिकायत पर समन जारी किया है। साथ ही कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने डीसीडब्ल्यू (DCW) को शिकायत में कहा है कि उन्होंने 2006 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) में शिप्रा एस्टेट लिमिटेड (Shipra Estate Ltd) के एक प्रोजेक्ट में एक फ्लैट बुक किया था। साल 2013 तक उन्होंने लगभग 60 प्रतिशत भुगतान कर दिया था, लेकिन उन्होंने प्रॉपर्टी नहीं सौंपी गई।
अंजुम चोपड़ा को समझौता होने के दो साल बाद भी नहीं मिली रकम (Anjum Chopra did not get amount after two years of settlement)
अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि प्रोजेक्ट में और देरी होने के कारण साल 2020 में कंपनी के साथ एक समझौता हुआ। उन्हें ढाई महीने के भीतर पैसे वापस करने की बात तय हुई, लेकिन दो साल बाद भी उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिला। रियल्टी फर्म ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) को सूचित किया है कि अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) 6 महीने के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा।
स्वाति मालीवाल का बयान (Swati Maliwal statement)
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पूर्व क्रिकेट टीम कप्तान को को एक निजी कंपनी द्वारा परेशान किया जा रहा है, जिसने देश के लिए अपनी सेवाएं दी हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गौरवान्वित किया है। वह अपना बकाया चुकाने के लिए मदद मांगने को मजबूर है। उन्हें सालों से झूठा आश्वासन दिया जा रहा है और अब तो कंपनी ने आयोग के सामने किए गए अपने वादे को भी पूरा नहीं किया है। हमने कंपनी को समन जारी किया है और मामले में अंजुम चोपड़ा को हर संभव मदद सुनिश्चित करेंगे।