ICC ODI World Cup 1992: करीब 30 साल पहले इमरान खान (Imran Khan) ने कमजोर दिख रही पाकिस्तान की टीम में ऐसी जान फूंकी थी कि उसने पहली बार वनडे विश्व कप खिताब जीत लिया था। उस विश्व कप से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं। ऐसा ही एक किस्सा मेलबर्न के एक रेस्तरां मालिक इफ्तिखार शाह ने इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) के साथ शेयर किया है। इफ्तिखार की मानें तो 1992 में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने फाइनल से पहले बिरयानी खाकर इंग्लैंड की तत्कालीन क्रिकेट टीम के छक्के छुड़ा दिए थे।
इफ्तिखार शाह (Iftikhar Shah) ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहते हैं, ‘साल 1992 एकदिवसीय विश्व कप फाइनल से पहले वसीम अकरम का मेरे पास फोन आया। उन्होंने मुझसे कहा कि वे सैंडविच परोस रहे हैं, कैसे कर पाएंगे यार। अगर कल रात की बिरयानी में ही कुछ बचा हो तो क्या आप ला सकते हैं? मैंने कहा कि यह हो जाएगा, लेकिन एक या दो घंटे का समय दें।’
इफ्तिखार शाह ने वादा निभाया और एक घंटे में अकरम के लिए बिरयानी का इंतजाम कर दिया। पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गर्मागर्म बिरयानी पहुंचीं। वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उसे खाया। उसके बाद वसीम अकरम ने मेलबर्न क्रिकेट के मैदान में कहर बरपाया और 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट झटके और पाकिस्तान की 22 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इफ्तिखार शाह के किचन (Kitchen) और पाकिस्तानी (Pakistani) खिलाड़ियों के बीच की कड़ी अब भी बनी हुई है। आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल 2022 से पहले कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने यूनिवर्सिटी स्ट्रीट पर शाहज मिंट एंड कंपनी (Shah’s Mint & Co.) में भोजन किया।
वनडे विश्व कप 1992 के बारे में बात करते हुए इफ्तिखार शाह अतीत में खो जाते हैं। लाहौर में जन्में 67 वर्षीय इफ्तिखार 1980 के दशक की शुरुआत में मेलबर्न चले गए थे। उन्होंने कल्पना नहीं की थी कि एक दशक के भीतर वह न केवल पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विश्व कप जीतते हुए देखेंगे, बल्कि मैदान पर जाने से पहले सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक को अच्छा खाने और अच्छा महसूस कराने में मदद करने में भी एक छोटी भूमिका निभाएंगे।
खिलाड़ियों से इफ्तिखार शाह की निकटता ने उन्हें कहानियों का खजाना बना दिया है। उन्होंने 1992 के एक और मैच विजेता इंजमाम उल हक के बारे में भी कहानी सुनाई। इफ्तिखार शाह ने बताया कि जब पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) बीमार महसूस कर रहे थे और उल्टी करने लगे तब वह होटल की लॉबी में बैठे थे।
फाइनल मैच से पहले खड़े नहीं हो पा रहे थे इंजमाम उल-हक: इफ्तिखार शाह
इफ्तिखार शाह ने बताया, ‘मैं उस समय हिल्टन होटल में था। इंजमाम रात करीब 10 बजे लॉबी में आए और वह गिर पड़े। इमरान खान ने मैनेजर इंतखाब आलम से इंजमाम को अपने कमरे में लाने के लिए कहा। जावेद मियांदाद का रॉय कैरी नाम का एक डॉक्टर मित्र था जो पास के एक निजी अस्पताल में काम करता था।’
शाह ने बताया, ‘डॉ. कैरी करीब आधी रात इंजमाम को देखने पहुंचे। कल्पना कीजिए कि यह सब मैदान पर उतरने से कुछ घंटे पहले हो रहा था। कहानी यह थी कि इंजमाम इतना थक गया था कि खेलना नहीं चाहता था, लेकिन पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान इमरान खान ने उसे वह विकल्प नहीं दिया।’
इफ्तिखार शाह याद करते हुए कहते हैं कि इंजमाम उल-हक मुश्किल से खड़े हो पा रहे थे, लेकिन इमरान ने फिजियो और मालिश करने वाले एलेक्स से कहा था कि वे टॉस से पहले युवा बल्लेबाजों किसी भी तरह से दौड़ाएं।
