Mohammad Shami Hits Back At Shoaib Akhtar: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। बाबर आजम की टीम की हार से करोड़ों पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के दिल टूट गए। इसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं। अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद ट्विटर पर टूटे दिल वाली इमोजी पोस्ट की।
इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने उन्हें करारा जवाब दिया। शमी ने अख्तर को रिप्लाई में लिखा, सॉरी ब्रदर (दुख है भाई)। यह सब कर्मों को नतीजा है। शमी ने भी टूटे दिल वाली 3 इमोजी पोस्ट कीं। मोहम्मद शमी का यह जवाब टीम इंडिया के विश्व कप 2022 के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटर्स की अपमानजनक टिप्पणियों का विरोध लग रहा है।
दरअसल, शोएब अख्तर ने 2022 टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की कड़ी आलोचना की थी।
शोएब अख्तर ने कहा था, ‘सेमीफाइनल (Semi-Final) में पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट अभी सबसे निचले स्तर पर है, क्योंकि जब बात आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन पर आती है तो वह फिसड्डी रह जाती है। भारत को अपनी कैप्टेंसी पर ध्यान देना होगा, मैनेजमेंट को जिम्मेदारी लेनी होगी।’
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने शमी को टीम में देर से शामिल करने पर सवाल उठाए थे। शोएब अख्तर ने कहा था, ‘अचानक उन्होंने शमी को टीम में शामिल कर लिया। वह एक अच्छा तेज गेंदबाज है, लेकिन टीम में शामिल होने के लायक नहीं था।’
शोएब अख्तर ने कहा था, ‘मैं अभी नहीं बता सकता कि भारत के लिए अंतिम एकादश क्या है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि भारत के पास स्पिन गेंदबाजी में गहराई है। युजवेंद्र चहल अच्छा खेल सकते थे। उन्हें लाइनअप में शामिल नहीं किया गया था। अगर आदिल रशीद खेल सकते हैं तो चहल क्यों नहीं?’
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास
टी20 विश्व कप 2022 फाइनल की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के अर्धशतक की मदद से 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बनाकर खिताब जीत लिया। इंग्लैंड वनडे विश्व कप चैंपियन रहते हुए टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम है।