बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर बने गतिरोध को खत्म करने की कोशिश में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के दो पदाधिकारी ढाका जाएंगे। आईसीसी (ICC) के वरिष्ठ प्रतिनिधि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के साथ इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 सात फरवरी से आठ मार्च तक होना है। बांग्लादेश के भारत से बाहर मैच कराने की मांग के बाद से यह मामला अनसुलझा हुआ है।
ऊपर से देखने पर, ICC का यह दौरा गवर्निंग बॉडी की तरफ से अड़ियल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को मनाने की आखिरी कोशिश लग रही है, लेकिन इससे भी ज्यादा, इसका मकसद कॉन्फिडेंस-बिल्डिंग पहल भी है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि बांग्लादेश आईसीसी और दुनिया भर के क्रिकेट समुदाय से अलग-थलग महसूस न करें।
ICC की यह पहल तब हुई है जब माना जा रहा था कि कुछ दिन पहले (बुधवार 14 जनवरी 2026 को) दोनों पक्षों के बीच एक वीडियो कॉल के दौरान बातचीत ऐसे मोड़ पर पहुंच गई थी जहां से पीछे हटना मुश्किल था। उस समय BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिससे बातचीत लगभग पटरी से उतर गई थी। हालांकि, आईसीसी ने फिर BCB से संपर्क किया ताकि कोई बीच का रास्ता निकाला जा सके। उम्मीद है कि इस बातचीत में देश में मोहम्मद यूनुस सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
इस पूरे मामले के केंद्र में दो मुद्दे हैं। पहला भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को महसूस हो रहा सुरक्षा खतरा और मुस्तफिजर रहमान। माना जाता है कि आईसीसी के सुरक्षा आकलन में भारत में खतरे का स्तर मॉडरेट से कम बताया गया है।
यह ऐसा स्तर है जो न तो पहले कभी नहीं हुआ और न ही असामान्य। इसके उलट, बांग्लादेश के अंदर ही खिलाड़ियों के लिए महसूस किया गया सुरक्षा जोखिम ज्यादा माना जा रहा है, जिसे मॉडरेट से ज्यादा आंका गया है।
आईसीसी के प्रतिनिधि BCB के अपने समकक्षों को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि क्रिकेटिंग देश के तौर पर बांग्लादेश, ICC और ग्लोबल क्रिकेट इकोसिस्टम के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि, बाकी 19 प्रतिभागियों के हित और चिंताएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। खेल की गवर्निंग बॉडी के तौर पर, ICC की यह जिम्मेदारी है कि वह बाकी सभी 19 मुकाबले करने वाले देशों के खिलाड़ियों, पदाधिकारियों और प्रशंसकों की मांग को पूरा करे।
सुरक्षा रिपोर्ट में एक लाइन में नजमुल इस्लाम का नाम आया है, जिसमें देश में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बहुत ही काल्पनिक हालात में खतरे की बात कही गई है। बीसीबी अध्यक्ष ने मुस्तफिजुर रहमान को भी खतरे की बात कही। मीटिंग के दौरान बीजेपी और शिवसेना के नेताओं की टिप्पणियों का भी जिक्र किया गया। जाहिर है, खतरे की आशंका बढ़ने पर ICC और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दोनों सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा देंगे।
