टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है, लेकिन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की अभी घोषणा नहीं हुई है। इस बीच दीपक चाहर चोटिल हो गए हैं और लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेले। पहले यह खबर आई थी उन्हें टखने में चोट लगी है, लेकिन ऐसा नहीं है। वह पीठ और कूल्हे (Back and Hip) की चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें आनन-फानन में बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचाया गया है।

जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हैं, ऐसे में चाहर का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। वह टीम के स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी चोट का आकलन करेगी। इस बादफैसला लिया जाएगा कि वह ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ सकते हैं या नहीं।

मैच से पहले हुए चोटिल

बीसीसीआई के एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ” हमें जल्द ही चाहर पर अपडेट मिलेगा। मैच से पहले शाम को उन्हें पीठ में दर्द हुआ और वह बिल्कुल भी ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। टीम प्रबंधन ने उन्हें एनसीए भेजने का फैसला किया, जहां आगे स्कैन किया जाएगा। फिलहाल यह पीठ और कूल्हे की चोट समझ में आ रही है।”

चार महीने तक मैदान से रहे थे दूर

पीठ की चोट पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी। वह इसी समस्या के कारण इस साल के आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। उन्हें चार महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ा था। वह ऐसे समय पर चोटिल हुए थे जब वह शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। चोट के कारण वह भारत की टीम के साथ पर्थ में नहीं जुड़ पाएंगे, जहां न्यूजीलैंड (17 अक्टूबर) और ऑस्ट्रेलिया (18 अक्टूबर) के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेला जाना है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में चोट से वापसी के बाद से उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है और तिरुवनंतपुरम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।