पाकिस्तान ने 29 अक्टूबर को अफगानिस्तान को हराने के साथ ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी सीट लगभग पक्की कर ली है। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स काफी प्रभावित हैं।

उन्होंने भविष्यवाणी की है कि 2021 टी20 विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ही खेला जाएगा। इस बीच, भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिस टीम का कप्तान फॉर्म में नहीं होता है, वह टीम ज्यादा जीत नहीं हासिल कर पाती है।

बेन स्टोक्स ने 2019 में इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इयोन मॉर्गन की अगुआई में इंग्लैंड की टीम तब पहली बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी। बेन स्टोक्स हालांकि, इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया था। अब खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज के लिए वह इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं।

स्टोक्स ने ट्वीट कर कहा, ‘इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान फाइनल???’ हालांकि, बहुत से लोगों ने उनकी इस भविष्यवाणी के गलत हो जाने का दावा किया है।
@NisargTailor1 ने लिखा, ‘फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इसे ऑस्ट्रेलिया जीतेगा। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत आमने-सामने होंगे। वह मैच भारत जीतेगा। फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा और टीम इंडिया वर्ल्ड कप चैंपियन बनेगी।’

@CricCrazyJohns ने लिखा, ‘भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान।’ @SouravB80049345 ने लिखा, ‘इंग्लैंड नहीं, क्योंकि इंग्लैंड ग्रुप 1 में टॉप पर फिनिश करेगा और इंडिया ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर रहेगा, इसलिए भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल नहीं हो सकता, क्योंकि दोनों सेमीफाइनल में भिड़ेंगे।’

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी: ऑस्ट्रेलिया

दूसरी ओर, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की मैन टू मैन मार्किंग अगर आप करेंगे तो ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग ज्यादा गहराई वाली लगती है। इंग्लैंड की बैटिंग ज्यादा अटैकिंग पावर वाली लगती है। बैटिंग और बॉलिंग का जब भी मुकाबला हो, बड़ा मैदान हो, टॉस की भी अहम भूमिका हो, तो मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा।’

उन्होंने कहा, ‘ओपनर्स का फॉर्म में आना जरूरी था। वे आ चुके हैं। मिशेल मार्श कभी तो आएंगे। स्टीव स्मिथ का तभी इस्तेमाल होगा, जब करना चाहिए। मैक्सवेल रेड हॉट फॉर्म में हैं। उसके बाद मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड हैं। पैट कमिंस भी बैटिंक करते हैं। मिशेल स्टार्क भी बैटिंग करते हैं। बैटिंग में गहराई तो इंग्लैंड के पास भी है, लेकिन कप्तान के पास उतनी अच्छी फॉर्म नहीं है। जब कप्तान अच्छी फॉर्म में नहीं हो तो टीम ज्यादा जीतती नहीं है।’