T20 World Cup 2026 Tickets Price Kolkata Matches: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने बुधवार को कोलकाता में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों की टिकट प्राइस पर बड़ा ऐलान किया है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के जो भी मैच ईडेन गार्डेन्स में होंगे उनको लेकर सीएबी ने बताया है कि किस मैच के लिए टिकट की कितनी कीमत होगी। इस दौरान 100 रुपये से 10 हजार रुपये तक का टिकट उपलब्ध है।

ग्रुप मैचों के लिए टिकट की कीमत

बांग्लादेश बनाम इटली, इंग्लैंड बनाम इटली और वेस्टइंडीज बनाम इटली के बीच कोलकाता में होने वाले मुकाबलों के लिए टिकट का प्राइस फिक्स रखा गया है। इन मैचों में प्रीमियम सुविधाओं वाला टिकट सबसे महंगा 4000 रुपये का होगा। वहीं लोअर ब्लॉक B और L के टिकटों की कीमत 1000 रुपये, लोअर ब्लॉक C, F, D, E, G, H, J और K का टिकट प्राइस 200 रुपए है। इसके अलावा अपर ब्लॉक B1, C1, D1, F1, G1, H1, K1 और L1 के टिकट 100 रुपये में उपलब्ध होंगे।

U19 Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान का किससे होगा सेमीफाइनल? देखें अंतिम 4 का पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश और इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैचों के टिकट इटली के ग्रुप मैचों से थोड़े महंगे होंगे। इन मैचों में प्रीमियम सुविधाओं वाला टिकट 5000 रुपये का होगा। वहीं लोअर ब्लॉक B और L के टिकटों की कीमत 1500 रुपये, लोअर ब्लॉक D, E, G, H और J का टिकट प्राइस 500 रुपए है। इसके अलावा अपर ब्लॉक B1, C1, D1, F1, G1, H1, K1 और L1 के टिकट 300 रुपये में उपलब्ध होंगे।

सुपर 8 के मैच में ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जेब

ईडेन गार्डेन्स में होने वाले सुपर 8 के मैच की टिकट ग्रुप मैचों से काफी महंगी होने वाली हैं। इसके लिए प्रीमियम सुविधाओं वाला टिकट सबसे महंगा 10000 रुपये का होगा। वहीं लोअर ब्लॉक B और L के टिकटों की कीमत 3000 रुपये, लोअर ब्लॉक C, F और K की कीमत 2500 रुपये, लोअर ब्लॉक D, E, G, H और J का टिकट प्राइस 1500 रुपये है। इसके अलावा अपर ब्लॉक B1, C1, D1, F1, G1, H1, K1 और L1 के टिकटों की कीमत 900 रुपये है।

IPL 2026 MI Playing 11: रोहित संग कौन करेगा ओपन? मुंबई इंडियंस की मजबूत संभावित प्लेइंग 11

गौरतलब है कि कोलकाता में भारतीय टीम कोई भी मुकाबला नहीं खेलेगी। भारत अपने चार लीग मैच में से एक-एक दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में खेलेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। कोलकाता में होने वाले सुपर 8 के मैच में भारत का मुकाबला हो सकता है लेकिन इसकी तस्वीर तभी साफ होगा जब टूर्नामेंट शुरू होगा और ग्रुप स्टेज का अंत हो जाएगा।