भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट गुरुवार (11 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार शाम 6.45 बजे से फैंस के लिए उपलब्ध होंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यह घोषणा की। आईसीसी ने यह भी जानकारी दी है कि फैंस कुछ वेन्यू पर कुछ खास मैचों के लिए टिकट सिर्फ 100 रुपये में बुक कर सकते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मैच देख सकें। कुछ मैच ऐसे भी हैं, जिनके टिकट 150, 200 और 300 रुपये से शुरू होते हैं।
आईसीसी ने प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी देते हुए कहा, “आईसीसी ने पहले फेज में टिकटों को बहुत सस्ता करके फैंस के लिए मेन्स टी20 वर्ल्ड कप का अनुभव करने की मुख्य रुकावटों में से एक को कम कर दिया है। भारत में 100 रुपये और श्रीलंका में 1000 लंका रुपये से शुरू होने वाली कीमतों और 20 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री के साथ आईसीसी का लक्ष्य स्टेडियम में होने वाले अनुभव को सभी के लिए सुलभ बनाना है।”
फेज 1 के टिकट बुक करने के लिए, फैंस को https://tickets.cricketworldcup.com पर जाना होगा।
नीचे दिए गए मैचों के टिकट 100 रुपये के होंगे
ईडन गार्डन में बांग्लादेश बनाम इटली (9 फरवरी)।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका बनाम कनाडा (9 फरवरी)।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान (11 फरवरी)।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका (14 फरवरी)।
ईडन गार्डन में इंग्लैंड बनाम इटली (16 फरवरी)।
ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज बनाम इटली (19 फरवरी)।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान समेत इन 3 टीमों से होगा मुकाबला, ये है पूरी जानकारी
टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी को शुरू होगा
टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी को शुरू होगा और 8 मार्च तक चलेगा। इसमें भारत और श्रीलंका के सात शहरों में 8 जगहों पर 55 मैच खेले जाएंगे। इस इवेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें इटली पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी और टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत के पांच शहरों में मैच होंगे। इनमें दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं। श्रीलंका में कोलंबो और कैंडी में मैच होंगे। कोलंबो में आर प्रेमदासा और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब और पल्लेकेले में मैच होंगे।
