भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट से जुड़ा विवाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा और संरक्षा का हवाला देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से औपचारिक अनुरोध किया है कि 2026 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में उनके मुकाबले भारत के बजाय किसी अन्य देश में कराए जाएं। इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी।

तिलक नंबर 10, युवराज, हार्दिक भी लिस्ट में; विजय हजारे के पहले 5 मैचों में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बैटर

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में हरभजन ने स्पष्ट कहा कि भारत सभी टीमों का स्वागत करता है, लेकिन भारत में खेलना है या नहीं, यह पूरी तरह बांग्लादेश का निर्णय है। हरभजन सिंह ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में जो घटनाएं हुई हैं, उसके चलते बांग्लादेश भारत नहीं आना चाहता। बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, वह गलत है। ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) को उनके अनुरोध पर फैसला लेना होगा। भारत सबका स्वागत करता है, लेकिन वे यहां आना चाहते हैं या नहीं, यह उनकी मर्जी है।’

KKR ने मुस्तफिजुर को किया रिलीज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘हालिया घटनाक्रम को देखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को निर्देश दिया है कि वे बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करें। साथ ही, यदि फ्रेंचाइजी रिप्लेसमेंट चाहती है तो उसकी अनुमति दी जाएगी।’ बीसीसीआई के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया।

करोड़ों में लगी थी बोली

मुस्तफिजुर रहमान को KKR ने IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह टीम के लिए अहम गेंदबाज माने जा रहे थे। केकेआर तीन बार IPL खिताब जीत चुकी है और यह फैसला फ्रेंचाइजी के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है।

ICC के फैसले पर निगाहें

अब इस पूरे मामले में सभी की निगाहें ICC पर टिकी हैं कि वह बांग्लादेश के अनुरोध पर क्या निर्णय लेता है। यदि ICC ने BCB की मांग स्वीकार कर ली, तो यह पहली बार होगा जब किसी टीम के मुकाबले सुरक्षा कारणों से मेजबान देश से बाहर खेले जाएंगे।

BCB को क्यों है आपत्ति

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को भेजे पत्र में दावा किया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं। इसी कारण उसने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत में खेलने से इनकार करते हुए वैकल्पिक वेन्यू की मांग की है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी का मैदान पर जलजला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 गेंदों पर ठोका अर्धशतक