इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार (24 जनवरी) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने का औपचारिक ऐलान किया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में मैच खेलने के मना कर दिया था। स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह शामिल किया गया है। इसमें इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज हैं।

आईसीसी ने भारत में बांग्लादेश नेशनल टीम को किसी भी तरह का सुरक्षा खतरा न होने पर बीसीबी की मैचों को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने की दरख्वास्त को खारिज कर दिया। श्रीलंका इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान है, जो 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। अंदरूनी और बाहरी विशेषज्ञयों द्वारा सुरक्षा मूल्यांकन किए गए थे। बीसीबी से कई दौर की बातचीत हुई। आईसीसी द्वारा जारी एक बयान में, बोर्ड ने यह मुश्किल फैसला लिया कि टूर्नामेंट से ठीक पहले बीसीबी की मांग को पूरा करना संभव नहीं है।

बांग्लादेश के बाहर होने पर आईसीसी ने बयान में क्या कहा?

  • यह फैसला आईसीसी द्वारा अपनाई गई एक लंबी प्रक्रिया के बाद लिया गया है। इसमें बीसीबी द्वारा भारत में अपने तय मैचों की मेजबानी को लेकर जताई गई चिंताओं को दूर किया गया।
  • तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक आईसीसी ने बीसीबी के साथ कई राउंड की बातचीत की, जो पारदर्शी और अच्छे तरीके से हुई। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस और आमने-सामने की मीटिंग भी शामिल थीं।
  • प्रक्रिया के तहत आईसीसी ने बीसबी द्वारा जाहिर की गई चिंताओं की समीक्षा की। अंदरूनी और बाहरी विशेषज्ञों से स्वतंत्र सुरक्षा जांच करवाए और उन पर विचार किया और केंद्र और राज्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ इवेंट के लिए बेहतर और बढ़ते सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को कवर करने वाले सिक्योरिटी और ऑपरेशनल प्लान शेयर किए। इन आश्वासनों को कई स्टेज पर दोहराया गया। इसमें आईसीसी बिजनेस कॉर्पोरेशन (IBC) बोर्ड के साथ बातचीत भी शामिल थी।
  • आईपीसीसी के मूल्यांकन में यह नतीजा निकला कि भारत में बांग्लादेश की नेशनल टीम, अधिकारियों या समर्थकों को कोई सुरक्षा खतरा नहीं है।
  • इन नतीजों को देखते हुए और इसके बड़े असर पर ध्यान से विचार करने के बाद आईसीसी ने तय किया कि इवेंट शेड्यूल में बदलाव करना सही नहीं होगा।
  • बुधवार को एक मीटिंग के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को यह कन्फर्म करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था कि क्या उसकी टीम तय शेड्यूल के मुताबिक भारत में खेलेगी। क्योंकि तय समय सीमा के अंदर कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला, इसलिए आईसीसी ने अपनी तय गवर्नेंस और क्वालिफिकेशन प्रोसेस के हिसाब से एक रिप्लेसमेंट टीम की तय करने की प्रक्रिया शुरू की।
    स्कॉटलैंड अगली सबसे हाई रैंक वाली टी20 टीम है जो असल में टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। टीम अभी 14वें नंबर पर है। वह नामीबिया, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, अमेरिका, कनाडा, ओमान और इटली से आगे है।