बांग्लादेश लगभग टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो चुका है। मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत में वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और बीसीबी के बीच कई दौर की बातचीत हुई। आईसीसी ने सदस्य देशों की बैठक के बाद बुधवार (21 जनवरी) को बीसीबी को बताया गया कि वेन्यू में बदलाव नहीं होगा और उसे भारत में ही मैच खेलना होगा।

आईसीसी ने बीसीबी को 24 घंटे में अपनी स्थिति साफ करने की महोलत दी थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश सरकार और खिलाड़ियों से परामर्श के बाद गुरुवार (22) को भी अपने रुख पर कायम रहा। बीसीबी ने कहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत में नहीं। यह बयान सामने आने के बाद यह साफ है कि बांग्लादेश के बगैर ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होगा। हालांकि, यह पहला अवसर नहीं है जब किसी क्रिकेट वर्ल्ड कप या आईसीसी इवेंट को कोई टीम बायकॉट कर रही है या दूसरे देश में खेलने जाने से मना कर रही है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें ऐसा कर चुकी हैं।

‘प्रधानमंत्री के बाद सबसे कठिन काम’, गंभीर के लिए बोले थरूर, कोच ने जवाब देते हुए किस पर साधा निशाना?

1996 वर्ल्ड कप

1996 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले, सह-मेजबान श्रीलंका गृह युद्ध से जूझ रहा था और जनवरी में कोलंबो में हुए बम धमाके के कारण टूर्नामेंट शुरू होने से दो हफ्ते पहले सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई थीं। सह-मेजबान के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भारत और पाकिस्तान की संयुक्त XI ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेला। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ अपने ग्रुप मैचों के लिए कोलंबो जाने से इनकार कर दिया और उन्हें उन मैचों के अंक गंवाने पड़े। श्रीलंका आसानी से क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज भी क्वालिफाई कर गए। लाहौर में फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया।

2003 वर्ल्ड कप

2003 का वनडे वर्ल्ड कप अफ्रीका में हुआ था। साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या मेजबान थे। इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के हरारे में खेलने से मना कर दिया क्योंकि ब्रिटेन की टोनी ब्लेयर सरकार जिम्बाब्वे में रॉबर्ट मुगाबे की सरकार के खिलाफ थी। न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से केन्या के नैरोबी जाने से मना कर दिया, क्योंकि कुछ महीने पहले मोम्बासा में बम धमाका हुआ था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ने गुजारिश की कि उनके मैच हरारे और नैरोबी से बाहर शिफ्ट कर दिए जाएं, लेकिन आईसीसी ने मना कर दिया और जिम्बाब्वे और केन्या को वॉकओवर दे दिया। इंग्लैंड आखिरकार वर्ल्ड कप के पहले राउंड में ही बाहर हो गया। न्यूजीलैंड ग्रुप बी से सुपर सिक्स में पहुंच गया। केन्या सेमीफाइनल तक पहुंचा।

2009 टी20 वर्ल्ड कप

पांच साल बाद तक जिम्बाब्वे और ब्रिटेन के बीच रिश्ते नहीं सुधरे थे। इससे अनिश्चितता पैदा हो गई थी कि अगर जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए यात्रा करने का वीजा नहीं मिला तो क्या इंग्लैंड 2009 टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान बना रहेगा। आखिरकार जुलाई 2008 में आईसीसी और जिम्बाब्वे एक समझौते पर पहुंचे जिसे। जिम्बाब्वे ने “खेल के हित में” टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। उसने कहा कि वह बिन बुलाया मेहमान नहीं बनना चाहता। हालांकि, जिम्बाब्वे को भागीदारी की पूरी फीस मिली। जिम्बाब्वे की जगह क्वालिफायर से स्कॉटलैंड की एसोसिएट टीम को चुना गया।

2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप

अक्टूबर 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश में एक द्विपक्षीय सीरीज से नाम वापस ले लिया था और 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप तक उसका रुख नहीं बदला। आईसीसी ने कहा कि वह बांग्लादेश न जाने के ऑस्ट्रेलिया के फैसले से निराश है, लेकिन उसका सम्मान करता है। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की जगह आयरलैंड ने ली।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी

पाकिस्तान में 29 साल बाद 2025 में आईसीसी टूर्नामेंट होने वाला था। नवंबर 2021 में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान घोषित किया गया, लेकिन बड़ा सवाल यह था कि क्या भारत टूर्नामेंट खेलने वहां जाएगा? जिसने 2008 के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला था। पाकिस्तान 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आया था, लेकिन तब यह साफ नहीं था कि भारत दो साल बाद पाकिस्तान जाएगा। टूर्नामेंट करीब आने पर बीसीसीआई ने कहा कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा, क्योंकि सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। दोनों बोर्ड और आईसीसी के बीच काफी बातचीत के बाद 2024-2027 साइकिल के लिए एक समझौता हुआ। इसके तहत भारत या पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों देश तटस्थ स्थान पर खेलेंगे। नतीजतन, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच दुबई में खेले गए और उन्होंने टूर्नामेंट जीत लिया। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान अपने मैच केवल श्रीलंका में खेलेगा।