भारत और श्रीलंका में 2026 में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच हो सकता है। इसमें 20 टीमें भाग लेंगी। ये मैच भारत में कम से कम पांच और श्रीलंका में दो जगहों पर खेले जाएंगे। फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है।

अगर पाकिस्तान खिताबी मुकाबले में पहुंचता है तो मैच कोलंबो में होगा। भारत और पाकिस्तान खराब संबंधों के कारण एक-दूसरे के देशों में नहीं खेल रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार आईसीसी अभी शेड्यूल को अंतिम रूप दे रहा है। उसने विंडो तय कर ली है और भाग लेने वाले देशों को सूचित कर दिया है। इसका प्रारूप वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2024 टी20 विश्व कप जैसा ही होगा।

टूर्नामेंट में 55 मैच खेले जाएंगे

20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी। दो ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। टूर्नामेंट में 55 मैच खेले जाएंगे। भारत मौजूदा चैंपियन है। उसने बारबाडोस में हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था।

15 टीमें तय

2026 टी20 विश्व कप के लिए 15 टीमें तय हो गई हैं। इनमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड और इटली शामिल हैं। शेष पांच टीमों में से दो अफ्रीका रीजनल क्वालीफायर से और तीन एशिया और ईस्ट एशिया पैशिफिक क्वालीफायर से आएंगी।

पैक शेड्यूल

भारत 2026 के पहले चार महीनों में कई बड़े आयोजनों की मेज़बानी करेगा। इसकी शुरुआत वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) से होगी, जिसकी तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं। बीसीसीआई ने पांच टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए जनवरी की शुरुआत और फरवरी की शुरुआत के बीच का समय तय किया है।डब्ल्यूपीएल के बाद टी20 विश्व कप होगा। इसके बाद आईपीएल 15 मार्च से 31 मई तक हो सकता है। भारत 11 से 31 जनवरी तक न्यूजीलैंड के साथ वनडे और टी20 भी खेलेगा।