अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम चर्चा में है। इसका कारण है ड्रॉप इन पिच। इस स्टेडियम में कुल 8 मैच होने है। इनमें 2 मैच हो चुके हैं। किसी भी मैच में 100 का आंकड़ा पार नहीं हुआ। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में यहां 3 मैच खेलेगी। आयरलैंड के खिलाफ मैच हो चुका है।
भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को हाई वोल्टेज मुकाबला यहीं खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। पिच बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक लग रही है। असामान उछाल के कारण बल्लेबाजों को काफी गेंद लग रही हैं। ऐसा नहीं है कि ड्रॉप इन पिच पर पहले मैच नहीं हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इसका इस्तेमाल होता है। ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल ऐसे ग्राउंड पर होता है, जिसका इस्तेमाल क्रिकेट समेत अन्य खेलों के लिए होता है।
क्या है ड्रॉप इन पिच
जैसा कि नाम से पता चलता है, ड्रॉप-इन पिच को कहीं और तैयार करने के बाद किसी स्टेडियम में भेजा जाता है। ड्रॉप-इन पिच को लाने ले जाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जाता है। मैच या टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्हें हटाया जा सकता है।
USA vs PAK T20 World Cup 2024 Dream11 Prediction
नासाउ स्टेडियम में क्यों हो रही बल्लेबाजों को दिक्कत
न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम की ड्रॉप-इन पिचों को एडिलेड के एक अनुभवी ग्राउंड्समैन ने तैयार किया है। उन्हें इस काम में महारत है। शायद बहुत ज्यादा क्रिकेट न होने के कारण इन पिचों को जमने का पर्याप्त समय नहीं मिला है। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चार पिचें हैं। कैंटिग पार्क में नेट के लिए छह पिचें हैं। वे सभी एक ही समय में तैयार की गई थीं।
भारत ने कैंटिग पार्क में सबसे अधिक ट्रेनिंग की है। दिन-प्रतिदिन पिच बेहतर होती जा रही है। हो सकता है नासाउ स्टेडियम की पिच भी बेहतर हो जाए। क्यूरेटर ने अतिरिक्त घास छोड़े हैं। चार पिचों पर 10 दिनों में आठ मैच होने हैं। जाहिर है कि वह नहीं चाहते कि न्यूयॉर्क लेग के खत्म होने तक इनकी स्थिति खराब हो जाए।
आउटफील्ड भी खराब
नासाउ स्टेडियम की आउटफील्ड भी काफी खराब है। ज्यादा रेत होने की वजह से गेंद ट्रैवेल नहीं कर रही। हवे में खेली गई गेंद इनफील्ड को क्लियर करने पर रुक जा रही है।