टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को वेस्टंडीज ने यूगांडा को 134 रन से मात दी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूगांडा की टीम 12 ओवर में महज 39 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज ने रनों क लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की वहीं यूगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप के सबसे कम स्कोर की बराबरी की।

टी20 वर्ल्ड कप के सबसे छोटे स्कोर

39 – नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका, चैटोग्राम, 2014

39 – यूगांडा बनाम वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस, 2024*

44 – नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2021

55 – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दुबई, 2021

58 – यूगांडा बनाम अफगानिस्तान, गुयाना, 2024

9 खिलाड़ी छू नहीं पाए दहाई का आंकड़ा

यूगांडा की शुरुआत ही खराब रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर ओवर में रोजर मुकासा आउट हो गए। इसके बाद अगले ही ओवर में सलामी बल्लेबाजी साइमन ससेसाजी भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते रहे।

पूरी टीम 39 रन पर ही सिमट गई। जुमा मियागी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 13 रन बनाए। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले लौट गए। वहीं अल्जारी जोसेफ ने दो, रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे रसेल और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट हासिल किया।

वेस्टइंडीज ने बनाए थे 173 रन

इससे पहले वेस्टइंडीज ने 173 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाजी जॉमसन चार्ल्स ने 42 गेंदों में 44 रन बनाए। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए। इस पारी में तीन छक्के शामिल थे। कप्तान पॉवेल ने 18 में 23, रदरफोर्ड ने 16 में 22 तो वहीं, धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में 30 रन की पारी खेली. इस तरह वेस्टइंडीज का स्कोर 173 रन तक पहुंचा।

यूगांडा के लिए कप्तान मसाबा ने 2 विकेट लिए। वहीं, रामजानी, क्येवुता और नकरानी को भी 1-1 विकेट मिला। 134 रन की जीत टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत साल 2007 में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ हासिल की थी। श्रीलंका ने वह मैच 172 रन से जीता था।