टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और इस सीजन का पहला मुकाबला मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया। वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में यूएसए ने अपने खेल से चौंका दिया और कनाडा को 7 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की।
यूएसके की जीत के हीरो एरोन जोन्स रहे जिन्होंने तूफानी अंंदाज में बल्लेबाजी की और 40 गेंदों पर 10 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 94 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने एक साथ युवराज सिंह और हर्शल गिब्स के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। वो टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज भी रहे।
एरोन ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप के एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में (पारी में कम से कम 30 गेंद फेस करते हुए) एरोन जोन्स पहले नंबर पर पहुंच गए जहां पहले युवराज सिंह काबिज थे। कनाडा के खिलाफ जोन्स ने 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 235.00 का रहा। इससे पहले युवराज सिंह ने साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स मौजूद हैं।
टी20 विश्व कप की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 30 गेंदों का सामना)
235.00 – एरोन जोन्स बनाम कनाडा, 2024
233.33 – युवराज सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007
232.35 – एबी डिविलियर्स बनाम स्कॉटलैंड, 2009
225.00 – कर्टिस कैंफर बनाम स्कॉटलैंड , 2022
224.24 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम पाकिस्तान, 2014
221.87 – जोस बटलर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2021
हर्शल गिब्स से आगे निकले जोन्स
टी20 वर्ल्ड कप में सफल रन चेज करते हुए एरोन जोन्स ने तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली और हर्शल गिब्स को पीछे छोड़ दिया। टी20 वर्ल्ड कप में सफल रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गिब्स तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अब जोन्स ने उन्हें चौथे नंबर पर धकेल दिया। इस लिस्ट में नाबाद 116 रन की पारी के साथ एलेक्स हेल्स पहले स्थान पर हैं।
टी20 विश्व कप में सफल रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी
116* रन – एलेक्स हेल्स बनाम श्रीलंका (2014)
100* रन – क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड (2016)
94* रन – आरोन जोन्स बनाम कनाडा (2024)
90* रन – हर्शल गिब्स बनाम वेस्टइंडीज (2007)
89* रन – जस्टिन केम्प बनाम न्यूजीलैंड (2007)
89* रन – डेविड वॉर्नर बनाम वेस्टइंडीज (2021)
टी20 विश्व कप में एसोसिएट खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च स्कोर
94* रन – एरोन जोन्स बनाम कनाडा, 2024
86 रन – माइकल जोन्स बनाम आयरलैंड, 2022
73* रन – जतिंदर सिंह बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2021