T20WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम पर मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 6 रन से हराया था। अब इस स्टेडियम को पूरी तरह से ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है। इस वर्ल्ड कप में जैसे ही लीग चरण के मुकाबले खत्म होंगे इस स्टेडियम तो तोड़ दिया जाएगा। 100 दिनों से भी कम समय में इसका निर्माण किया गया था और इसकी पिच की आलोचना जमकर की जा रही है। इस पिच का व्यवहार अब तक पूरी तरह से अप्रत्याशित रहा और यहां पर बेहद लो स्कोरिंग मैच खेले गए।

ध्वस्त कर दिया जाएगा स्टेडियम

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आखिरी मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसके पुर्जे लास वेगास और एक अन्य गोल्फ इवेंट में वापस भेज दिए जाएंगे और आइजनहावर पार्क सामान्य हो जाएगा, लेकिन एक विश्व स्तरीय क्रिकेट पिच को यहां पर छोड़ दिया जाएगा। इस स्टेडियम की क्षमता 34,000 दर्शकों की थी और भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ये पूरी तरह से भरी हुई थी। भारत ने इस स्टेडियम में कुल 4 मैच खेले थे जिसमें एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच था।

पिच की खूब हुई आलोचना

ओवरऑल बात की जाए तो इस ड्रॉप-इन पिचों पर आठ मैच खेले गए और ये मैदान पूरी तरह से अप्रत्याशित थी। यहां पर गेंद को कब उछाल मिलेगी, कब गेंद लो रहेगी इसके बारे में अंदाजा लगाना काफी मुश्किल था और इसकी वजह से पहले दो मैचों का स्कोर काफी कम रहा था और कोई भी टीम 150 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। इस मैदान की आलोचना पूरे वर्ल्ड में की गई और आईसीसी ने स्वीकार किया कि यहां की पिच लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। इस मैदान पर सबसे सफल लक्ष्य का पीछा भारत ने बुधवार को यूएसए के खिलाफ जीत के दौरान केवल 111 रन ही किया था।

आयरलैंड ने बनाया था सबसे बड़ा स्कोर

इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर आयरलैंड का कनाडा के खिलाफ 7 विकेट पर 137 रन था तो वहीं यहां पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 119 रन के कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था। वहीं रोमांचक मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 103 रन का बचाव मुश्किल से किया था और इस टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। वहीं बाद में बांग्लादेश के खिलाफ 113 रन का बचाव करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 रन से अंतर से जीत हासिल की थी।