इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के तुरंत बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 होना है। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा अप्रैल के अंत में होने की संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 खिलाड़ियों के चयन में बड़ी भूमिका निभाएगा। इसके मद्देनजर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने बहुत ही प्रभावी प्रदर्शन किया है। उन्होंने भले ही केवल 2 मैच ही खेले हैं, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है।

लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद कर रहे मयंक यादव ने पंजाब किंग्स (PBKS) के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)पर कहर बरपाया। ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे बल्लेबाज को उन्होंने अपनी पेस से छकाया। ये दोनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया से आते हैं पेस के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके पास भी मयंक की रफ्तार का जवाब नहीं था। इसके बाद उन्होंने अनुज रावत को पवेलियन भेजा। दिनेश कार्तिक एलबीडब्ल्यू होने से बाल-बाल बच गए।

मयंक पर भारतीय चयनकर्ताओं की पहले से ही निगाहें

मयंक ने आईपीएल में डेब्यू करने के बाद सिर्फ 46 गेंद पर 6 विकेट झटक लिए। पंजाब किंग्स के बाद बेंगलुरु के खिलाफ भी 3 विकेट लिए। मयंक यादव ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे। बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। दिल्ली के इस तेज गेंदबाज पर भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेकटर्स की निगाहें पहले से ही है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी नमें 153 किलोमीटर प्रतिघंटे से गेंद की थी। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयनकर्ताओं के रडार पर थे। हालांकि, साइड स्ट्रेन के कारण वह नहीं चुने गए। द इंडियन एक्सप्रेस से मयंक ने कहा था, ” मैं एक पैर पे खेल जाता अगर मैं 60 प्रतिशत भी रेडी होता।”

मयंक के लिए चिंता का कारण फिटनेस

हालांकि, मयंक के लिए चिंता का कारण फिटनेस है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वह पिछले साल आईपीएल में चोट की वजह से नहीं खेल पाए। रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल सके। मयंक को पता है कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ मैच के बाद कहा था, ” दो साल में मुझे तीन बड़ी चोटें लगीं। मैं चोट के कारण पिछले साल आईपीएल नहीं खेल पाया था और इस साल रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल सका। मुझे उस पर काम करने की जरूरत है।”