Indian playing XI against Afghanistan in Super 8 match: भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप ए की अंकतालिका में टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में जगह बना ली थी और अब इस टीम को पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है जिसने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुपर 8 में जगह बनाई है। अफगानिस्तान की टीम जिस तरह से खेल रही है उसे हल्के में लेना भारत के लिए घातक हो सकता है। इस स्थिति में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ सभी पहलूओं को देखते हुए मैदान पर उतरेगी।
बारबादोस में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन ऐसा लगता है कि कुलदीप यादव की अंतिम ग्यारह में एंट्री हो सकती है। बारबादोस की पिच को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट अफगानिस्तान के खिलाफ तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के साथ टीम इंडिया को मैदान पर उतार सकती है। वैसे तो अफगानिस्तान की टीम ने अब तक भारत के खिलाफ एक भी टी20आई मैच नहीं जीती है, लेकिन क्रिकेट में क्या कुछ हो जाए कहा नहीं जा सकता है।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुलदीप की हो सकती है एंट्री
बारबादोस में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती चली जाएगी और स्पिनर्स को मदद मिलनी शुरू हो जाएगी। इस मैदान पर टॉस अहम रहने वाला है, लेकिन तीन स्पिनर के साथ उतरना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया ने हर मैच में बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को खिलाया था जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी करते हैं ऐसे में ये दोनों टीम में बने रहेंगे। वहीं तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव की टीम में एंट्री हो सकती है जो विकेट निकालने में माहिर हैं और स्पिन के लिए मददगार पिच पर वो विरोधी टीम के लिए और घातक साबित हो सकते हैं।
सिराज हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन स्पिनर के रूप में टीम में जडेजा, अक्षर और कुलदीप हो सकते हैं तो वहीं कुलदीप के टीम में आने के बाद शायद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है। सिराज बाहर होते भी हैं तब भी टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या बतौर तेज गेंदबाज टीम में मौजूद होंगे। भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी क्रम से शायद ही छेड़छाड़ करे जो पूरी तरह से सेट दिख रही है। पारी की शुरुआत विराट कोहली और रोहित करेंगे जबकि ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर होंगे जिन्होंने अब तक काफी अच्छा खेल दिखाया है। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव होंगे जबकि खराब प्रदर्शन के बावजूद शिवम दुबे टीम में बने रह सकते हैं और पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
बेंच- यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज।