टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है। इससे पहले तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं। 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने भी टीम चुनी है। उन्होंने 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में 4 बल्लेबाज, 2 फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर, एक स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को जगह दी है।

श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स पर टीम चुनी है और उन्होंने संजू सैमसन, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को नहीं चुना है। उन्होंने बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल को जगह दी है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन को टीम में चुना है। नटराजन 2021 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं।

मोहम्मद सिराज पर भरोसा नहीं दिखाया

श्रीकांत ने अपनी टीम में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को चुना है। शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को फास्ट बॉलर ऑलराउंडर के तौर पर चुना है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को बतौर स्पिन ऑलराउंडर टीम में जगह दी है। तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह, आवेश खान,अर्शदीप सिंह और नटराजन को चुना है। उन्होंने मोहम्मद सिराज पर भरोसा नहीं दिखाया है।

श्रीकांत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और टी नटराजन।