T20 World Cup Ind vs Aus: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में भारतीय कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने मैदान पर आते ही कंगारू टीम के गेंदबाजों के खिलाफ चार्ज करना शुरू कर दिया और गजब की पारी खेलते हुए इस टीम के खिलाफ 92 रन बनाकर आउट हो गए और अपना शतक लगाने से चूक गए।

अपनी इस पारी के दम पर रोहित शर्मा टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं उन्होंने टी20आई में 200 छक्के पूरे किए साथ ही साथ टी20 वर्ल्ड कप में अपनी बेस्ट पारी भी खेली।

रोहित ने पूरे किए 200 छक्के

रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से पूरा किया और फिर उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों पर 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से 92 रन की पारी खेली और फिर आउट हो गए। ये टी20आई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर रहा। रोहित ने अपनी पारी में लगाए 8 छक्कों की मदद से टी20आई में 200 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा छक्के

203 – रोहित शर्मा
173 – मार्टिन गप्टिल
137 – जोस बटलर

रोहित ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 92 रन की पारी खेलकर बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया और टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा के टी20आई में अब 157 मैचों में 4165 रन हो गए हैं जबकि बाबर आजम के 123 मैचों में 4145 रन हैं। इस लिस्ट में 4103 रन के साथ विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं।

टी20आई में सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा – 4165 रन
बाबर आजम- 4145 रन
विराट कोहली- 4103 रन

टी20 विश्व कप में किसी कप्तान द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

98 रन – क्रिस गेल बनाम भारत, ब्रिजटाउन 2010
92 रन – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, ग्रोस आइलेट 2024
88 रन – क्रिस गेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल 2009
85 रन – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई 2021

टी20 विश्व कप में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

101 रन – सुरेश रैना बनाम साउथ अफ्रीका, ग्रॉस आइलेट 2010
92 रन – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, ग्रॉस आइलेट 2024
89* रन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, वानखेड़े 2016
82* रन – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2022
82* रन – विराट कोहली बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न 2022