इंडियन प्रीमियर लीग 2024(IPL 2024) के बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)होना है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार (16 अप्रैल) को 35 गेंद पर 83 रन ठोक दिए। इसके बाद यह बहस छिड़ गई कि क्या उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए। इसे लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और अंबाती रायुडू में बहस छिड़ गई। रायुडू चाहते हैं कि कार्तिक का चयन हो,जबकि पठान चाहते हैं कि उनका चयन न हो।

अंबाती रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मैंने उन्हें बचपन से देखा है कि वह कितना टैलेंटेड हैं। हमेशा माही भाई के शैडो में रहे और इसलिए उन्हें उतना अवसर लगातार नहीं मिले टैलेंट शोकेस करने लिए। शायद-शायद इंडिया के लिए और एक आखिरी बार मैच विनर बनने का सुनहरा मौका है। भारत को वर्ल्ड कप जिताकर करियर अंत करने का मौका है। मुझे लगता है कि ये आदमी को लेकर जाना चाहिए।”

वर्ल्ड कप में आपको अनकैप्ड प्लेयर गेंदबाजी नहीं करता

इरफान पठान ने कहा, ” यहां पर तो देखिए दिनेश कार्तिक की तारीफ होगी, जो बल्लेबाजी कर रहे हैं। लय में दिख रहे हैं। लेकिन इंडियन क्रिकेट अलग लेवल पर होता है। वर्ल्ड कप अलग लेवल पर होता है। वर्ल्ड कप में आपको अनकैप्ड प्लेयर गेंदबाजी नहीं करता है। वर्ल्ड कप में इम्पैक्ट रूल नहीं है। 11 खिलाड़ी है 12 नहीं होते। वहां आपकी बैटिंग थोड़ी और छोटी हो जाती है। वो प्रेसर में खेलना होता है। वहां 4 या 5 गेंदबाज मिलेंगे…”

ऋषभ पंत को उनके शेडो में करें?

इसके बाद रायुडू ने पठान की बात काटते हुए कहा, ” यही सफेद कूकाबूरा बॉल ही आएगा और वो आदमी बहुत पका हुआ आदमी है। 20 साल से क्रिकेट खेल रहा है।” फिर पठान ने कहा, ” यही बॉल है, ये जसप्रीत बुमराह की बॉल है। एक किसी जो पक्का हुआ खिलाड़ी नहीं है उसकी। तो जो पका हुआ गेंदबाज रहता और जो पका हुआ नहीं है उसमें जमीन आसमान का फर्क रहता है। आपने जैसे बात की कि महेंद्र सिंह धोनी के शेडो में दिनेश कार्तिक खेले। अब आप चाहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेल रहे तो इन हैं। तो फिर ऋषभ पंत को उनके शेडो में करें। क्या वो सही है? ऋषभ पंत फॉर्म में नहीं होते तो मैं कहता भाई ठीक है। यहां पर मुझे लगता है कि संजू सैमसन हैं। जितेश शर्मा हैं।”