टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है। बांग्लादेश का यह तेज गेंदबाज चोटिल है और वह टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। इबादत को जुलाई 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की घरेलू सीरीज के दौरान अंपायर से टकराने के बाद लिगामेंट इंजरी हुई थी। इसकी उन्होंने सर्जरी कराई थी। रिहैब के मद्देनजर उन्हें उम्मीद थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे।
क्रिकबज को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फिजिशयन देबाशीष चौधरी ने बुधवार (10 अप्रैल) को बताया कि इबादत हुसैन इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि दाएं हाथ का तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप से पहले वापसी नहीं कर पाएगा। वह अक्टूबर से पहले वापसी नहीं कर पाएंगे। इस देबाशीष ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि सौम्या सरकार और तैजुल इस्लाम, जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले उपलब्ध होंगे। जिम्बाब्वे को मई में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने आना है, जो आगामी टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की तैयारियों के मद्देनजर अहम होगा।
अक्टूबर में वह वापसी कर सकते हैं
इबादत को लेकर देबाशीष ने कहा, ” यह उनकी वापसी की समय सीमा में नहीं है। इसमें आठ से 12 महीने लगते हैं, लेकिन कम से कम आपको 10 महीने चाहिए। उनका ऑपरेशन दिसंबर में हुआ था, इसलिए कम से कम अक्टूबर में वह वापसी कर सकते हैं। वह कुछ समय पहले वापसी कर सकते हैं, लेकिन वर्ल्ड टी20 में तो बिल्कुल नहीं।”
ताइजुल को लेकर देबाशीष ने क्या कहा
ताइजुल को लेकर देबाशीष ने कहा, ” ताइजुल को घुटने में भी चोट लगी, लेकिन वह उस चोट के साथ खेले। वह पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और अब रिहैबिलिटेशन बहुत जरूरी है। सौम्या और ताइजुल दोनों के मामले काफी समान हैं। समय सीमा काफी करीब है क्योंकि दोनों को एक सप्ताह के बीच में चोट लगी। उन्हें ठीक होने में कुछ समय लगेगा और हमारे लिए यह मुश्किल हो रहा है क्योंकि समय निकलता जा रहा है। मुझे लगता है कि दोनों जिम्बाब्वे सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे, लेकिन हम इसे लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए कितनी समय सीमा की आवश्यकता होगी।”