IND vs AUS Warm Up Match: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कमाल की फील्डिंग की। ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने लॉग्न ऑन बाउंडी पर शानदार अविश्वसनीय कैच पकड़ा और मैच का रुख ही पलट गया। कैच कितना शानदार था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें खुद विश्वास नहीं हुआ कि उन्होंने गेंद पकड़ ली है। इससे पहले उन्होंने 19 वें ओवर में शानदार रन आउट किया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने इस मैच में दो कैच पकड़े और एक रन आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया जीत जाती मैच

रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को गेंद थमाई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। पैट कमिंस और जोश इंगलिस क्रीज पर थे। पहली दो गेंदों पर 2-2 रन बने। टीम को जीत के लिए 4 गेंदों पर 7 रनों की जरूरत थी। इसके बाद कमिंस ने लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को उठा दिया। ऐसा लगा कि गेंद आरा म से बाउंड्री पार कर जाएगी, लेकिन विराट कोहली ने जंप लगाया और एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। यह भी सुनिश्चित किया कि उनका पैर बाउंड्री से ना टच हो। अगर यह कैच नहीं होता तो छह रन बनते और टीम इंडिया के हाथ से मैच निकल जाता। इसके बाद तीन गेंदों पर 3 विकेट गिरे।

19वें ओवर में किया शानदार रन आउट

हर्षल पटेल ने 19 वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे एरोन फिंच को आउट किया। अगली ही गेंद पर कोहली ने डायरेक्ट थ्रो मारकर टिम डेविड रन आउट कर दिया। वह 2 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए। जोस इंगलिस ने गेंद को लेग साइड में खेलकर तेजी से रन चुराने की कोशिश की, लेकिन विराट ने गेंद उठाया और हवा में उछलते हुए थ्रो मार दिया। मैदानी अंपायर थर्ड अंपायर के पास गए, लेकिन डेविड को पता था कि वह आउट हैं और उन्होंने रीप्ले का भी इंतजार नहीं किया और पवेलियन लौट गए।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल समेत अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

बल्लेबाजी में विराट कोहली शानदार लय में दिखे

बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन वह शानदार लय में दिखे। उन्होंने 13 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का की मदद से 19 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा। इसके बदौलत 186 रन का स्कोर खड़ा हुआ। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई।