T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। मैच होबर्ट के बेलेरिव ओवल में प्रोटियाज टीम मैच जीतने के करीब थी, लेकिन बारिश ने खलल डाल दिया और मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। 9 ओवर के मैच में जिम्बाब्वे ने 5 विकेट पर 79 रन बना लिए थे।

जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 51 रन बना लिए थे। क्विंटन डीकॉक ने 18 गेंदों पर 47 रन और कप्तान टेंबा बावुमा 2 रन बनाकर क्रीज पर थे। तभी फिर से बारिश आ गई। फिर अंपायरों ने मैच बेनतीजा घोषित कर दिया। इससे पहले ऑलराउंडर वेसले माधेवेरे के 18 गेंद में 35 रन की मदद से जिम्बाब्वे ने नौ ओवर में पांच विकेट पर 79 रन बनाए। टीम को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी।

9 ओवर का मैच

वेसले को 11 रन पर जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया । एक समय जिम्बाब्वे का स्कोर चौथे ओवर में चार विकेट पर 19 रन था। बारिश के कारण मैच दो घंटे विलंब से शुरू हुआ। इसकी वजह से मैच प्रति टीम 9 ओवर का कर दिया गया, जिसमें पावरप्ले के तीन ओवर थे। जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का हैरानी भरा फैसला लिया क्योंकि बारिश के कारण डकवर्थ लुईस प्रणाली से मैच का फैसला होने की संभावना थी।

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, Australia, 2022

South Africa 
51/0 (3.0)

vs

Zimbabwe  
79/5 (9.0)

Match Abandoned ( Day – Super 12 – Match 6 )
Match Abandoned

एनगिडि ने 20 रन देकर दो विकेट लिए

इरविन का फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि उनके शीर्ष चार बल्लेबाज कोई योगदान नहीं दे सके। दक्षिण अफ्रीका के लिये लुंगी एनगिडि ने 20 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने रेजिस चकाब्वा (8) और सिकंदर रजा (0) को आउट किया। वेन पार्नेल ने इरविन (दो) को सस्ते में पवेलियन भेजा । तीसरे नंबर पर भेजे गए सीन विलियम्स रन आउट हो गए। एनगिडि ने वेसले का कैच केशव महाराज की गेंद पर छोड़ा जिस समय उन्होंने 11 रन ही बनाये थे। इसके बाद उन्होंने आठवें ओवर में कैगिसो रबाडा को एक छक्का और दो चौके जड़ डाले ।