T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इसके बाद से दोनों के फैंस इनके बीच फाइनल देखने की उम्मीद कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी दोनों टीमों के बीच फाइनल देखने की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया। वहीं पाकिस्तान की भी किस्मत खुल गई और वह बांग्लादेश को हराकर अंतिम चार में पहुंच गया।

भारत हो या पाकिस्तान सुपर-12 के आखिरी दिन तक तय नहीं था कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी और कौन सी नहीं? पाकिस्तान का सफर तो काफी उतरा-चढ़ाव भरा रहा है। एक वक्त ऐसा था जब हर कोई मान चुका था कि वह ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाएगा। भारत के बाद जिम्बाब्वे से हारने के बाद यह स्थिति थी। इस उलटफेर से रावलविंडी एक्सप्रेस बौखला गए थे। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि वह पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान इस हफ्ते वापस आ जाएगा और भारत भी तीस मार खां नहीं है। वह अगले हफ्ते सेमीफाइनल खेलने के बाद वापस आ जाएगा।

आप सभी कह रहे थे कि हम बाहर हो गए

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद शोएब ने कहा, ” उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल के बाद स्वदेश नहीं लौटेंगे। मैं भारत-पाकिस्तान का फाइनल देखना चाहता हूं। अगर ऐसा हुआ तो ब्रॉडकास्टर्स और आईसीसी को काफी मजा आएगा। हम एक बार फिर भारत के खिलाफ खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। आप सभी कह रहे थे कि हम बाहर हो गए हैं।”

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं

अख्तर ने आगे कहा, “अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में बाहर हो जाती हैं तो यह एक बड़ा मजाक होगा। पाकिस्तान को सेमीफाइनल जीतना है। अब यह निर्भर करता है कि भारत कैसा खेलना चाहता है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। हमारे खिलाफ बहुत हारे हैं। पाकिस्तान ने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है। हमारे ओपनर बल्लेबाज उछाल से जूझ रहे हैं। बाबर आज कुछ रन बना सकते थे, लेकिन वह संघर्ष करते दिखे।”