T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर पाकिस्तान ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन को अपना मेंटर बनाया है। उन्होंने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भी यह भूमिका निभाई थी। तब बाबर आजम की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। उसने पहली बार वर्ल्ड कप में भारत को हराया था। इसके अलावा सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, ऐसे में बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज को टीम के साथ जोड़ना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का मास्टरस्ट्रोक है।
मेंटर बनाए जाने के बाद हेडन ने कहा कि एशिया कप में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के अच्छे प्रदर्शन को लेकर वह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, ““मैं ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए मेंटर के तौर पर पाकिस्तान टीम के साथ हूं। मैंने देखा है कि पाकिस्तान ने एशिया कप में कैसा प्रदर्शन कर रहा है और रविवार को भारत के खिलाफ जीत शानदार रही।”
हेडन ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि इस पाकिस्तान टीम में ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करना की क्षमता है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के दृष्टिकोण से परिस्थितियां उनके अनुकूल होंगी। इस टीम ने हर पहलू को कवर कर लिया है और मुझे यकीन है कि पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात की तरह इस विश्व कप में प्रदर्शन अच्छा होगा। मैं ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के बारे में अपने सभी अनुभव और ज्ञान को साझा करने का अवसर देने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में वापस लौटने को लेकर उत्सुक हूं।”
हेडन 15 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में पाकिस्तान टीम से जुड़ेंग। टीम इस दिन टीम न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च से टी20ई त्रिकोणिय सीरीज खेलकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ अपने टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं।
बता दें कि एशिया कप में ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया से हारकर पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत की थी। टीम हॉन्गकॉन्ग को हराकर सुपर-4 में पहुंची। फिर उसने टीम इंडिया को हराया। इसके बाद अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। उसे 11 सितंबर को श्रीलंका से फाइनल खेलना है। इससे पहले दोनों टीमें शुक्रवार को भी एक दूसरे भिड़ेंगी।