T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस हार के साथ प्रोटियाज टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अफ्रीका नहीं हारता तो पाकिस्तान का अंतिम-4 में पहुंचना मुश्किल था। दोनों ही मुकाबले सिडनी में खेले गए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस के लिए जा रहे थे तब नीदरलैंड के खिलाड़ी टॉम कूपर ने कहा, “अब तुम भी जीत जाना, फिर हम चौथे स्थान पर रहेंगे।”

इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया। नीदरलैंड ग्रुप-2 के अंक तालिका में चौथे नंबर पर रहा। इससे उसने अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमेटिक क्वालिफाई कर लिया। अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, “एक और शानदार अनुभव? नीदरलैंड का एक और बड़ा उलटफेर। पहले दो मैच हारने के बाद हम अगले विश्व कप में जगह बनाने के लिए खेल रहे थे। दो परिणाम हमारे पक्ष में गए।”

कॉलिन एकरमैन ने डच टीम की ओर से 26 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए

जीत के लिए 159 रनों का पीछा करते हुए और नियंत्रण में दिख रहे प्रोटियाज 8 विकेट पर 145 रन ही बना पाए। इससे दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल से बाहर हो गया। कॉलिन एकरमैन ने डच टीम की ओर से 26 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। टीम को 4 विकेट पर 158 के स्कोर तक पहुंचाया।नीदरलैंड के ओपनर बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग 30 गेंद में 37 और मैक्स ओडॉड 31 गेंद में से 29 ने 58 रन की साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलियाई मूल के हैं टॉम कूपर

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई मूल के टॉम कूपर, जिनकी मां डच न्यू गिनी में पैदा हुई थी, ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने चार ओवरों में 10 रन देकर 1 विकेट लिया और बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 27 रन देकर 2 विकेट झटके।