आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले से करेगी। सुपर-12 के ग्रुप-2 में दोनों टीमों के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश हैं। इसके अलावा राउंड-1 से क्वालीफाई करने वाली दो टीमें भी होंगी। पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इस बीच दिग्गज कपिल देव ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के पहुंचने की संभावना महज 30 प्रतिशत है।
कपिल देव ने लखनऊ में एक प्रमोशनल इवेंट के इतर कहा, “टी20 क्रिकेट में एक मैच जीतने वाली टीम अगला मैच हार सकती है… भारत के विश्व कप जीतने की संभावनाओं के बारे में बात करना बहुत मुश्किल है। मुद्दा यह है कि क्या वे शीर्ष चार में जगह बना पाएंगे? मैं उनके शीर्ष चार में जगह बनाने को लेकर चिंतित हूं। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मेरे लिए भारत के अंतिम चार में जगह बनाने की सिर्फ 30 प्रतिशत संभावना है।”
ऑलराउंडर्स के महत्व पर बयान
वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने ऑलराउंडर्स के महत्व के बारे में बताया और हार्दिक पांड्या की प्रशंसा की। कपिल ने कहा, “आप टीम में ऐसे ऑलराउंडर के अलावा और क्या चाहते हैं, जो न केवल विश्व कप में बल्कि अन्य सभी मैचों या टूर्नामेंट्स में टीम को मैच जीता सके? हार्दिक पांड्या जैसा क्रिकेटर भारत के लिए काफी उपयोगी रहा है। ऑलराउंडर किसी भी टीम के प्रमुख खिलाड़ी होते हैं और वे एक टीम की ताकत बनते हैं। हार्दिक जैसा ऑलराउंडर रोहित शर्मा को मैच में छठे गेंदबाज का इस्तेमाल करने की आजादी देता है। वह एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ गेंदबाज और फील्डर भी हैं। रविंद्र जडेजा भी भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं। हमारे समय भी भारतीय टीम में बहुत ऑलराउंडर थे।”
हार्दिक पांड्या को लेकर बयान
कपिल देव से हार्दिक पांड्या की उनसे तुलना पर सवाल किया गया। उन्होंने चतुराई से सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हमारे भी आइडल थें, हम उनको फॉलो करते थे। यह अच्छा है कि युवा क्रिकेटर नए मानक स्थापित कर रहे हैं। यह एक टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत है और मेरा मानना है कि हर किसी को बेंचमार्क स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए।”
सूर्यकुमार यादव की तारीफ
कपिल देव को भले ही लगता हो कि भारत टी20 विश्व कप में अंतिम 4 में नहीं पहुंच पाएगा, लेकिन उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की प्रशंसा की। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि एक साल पहले कोई सूर्यकुमार यादव के बारे में बात नहीं करता था। उन्होंने कहा, “भविष्य में सूर्यकुमार यादव के प्रभावशाली खिलाड़ी होने के बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा था, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया और दुनिया को उनके बारे में बात करने के लिए मजबूर किया। अब, हम उनके बिना भारत के बारे में नहीं सोच सकते। विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ टीम में सूर्यकुमार जैसा बल्लेबाज होने से टीम अपने आप मजबूत हो जाती है।”