T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सुर्खियों में हैं। वह जब बल्लेबाजी करने आए तक मेन इन ब्लू को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन चाहिए थे। मोहम्मद नवाज ने उन्हें फॉलो करने की कोशिश में लेग साइड की ओर गेंद फेंकी और 36 साल के इस खिलाड़ी ने उसे छोड़ दिया। गेंद वाइड हो गई और पाकिस्तान के हाथ से मैच फिसल गया।

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वेबसाइट पर अपलोड वीडियो में अश्विन ने बताया है कि अगर नवाज की गेंद टर्न होकर पैड पर लग जाती तो वह संन्यास ले लेते। वीडियो में उन्होंने ऋषिकेश कानिटकर से बात करते हुए कहा, “अगर नवाज की वह गेंद टर्न होती और मेरे पैड पर लगती तो मैं ड्रेसिंग रूम में आता और ट्विटर पर लिखता, बहुत-बहुत धन्यवाद मेरा क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा। आप सभी को धन्यवाद।” इसके बाद वह हंसने लगे।

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की साझेदारी से उबरा भारत

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम संकट में थी। टीम 6.1 ओवर में 31 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच 113 रन की साझेदारी ने टीम को मैच में वापसी कराई।

कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए

हार्दिक पांड्या ने जहां 37 गेंदों में 40 रन बनाए, वहीं कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को 4 विकेट से जीत दिलाने में मदद की। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया को अगला मैच गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेलना है। टीम फिलहाल 1 में से 1 मैच जीतकर 2 अंकों के साथ ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर है।