T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज में पांच मैचों में से आठ अंकों के साथ टीम इंडिया ग्रुप 2 की अंक तालिका में शीर्ष पर रही और सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब उसका गुरुवार को एडिलेड में जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम से आमना सामना होगा। वहीं अंग्रेज ग्रुप-1 में 7 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। आयरलैंड से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत और इंग्लैंड दोनों ने एक एक बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है।

भारत को 12 में जीत मिली

दोनों की टीमों के बीच 22 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत को 12 में जीत मिली है और 10 में हार का सामना करना पड़ा। विदेश में 11 मैच हुए हैं और भारत को 6 में जीत मिली है। न्यूट्रल वेन्यू पर 2 मैच हुए हैं और दोनों भारत जीता है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इंग्लैंड का पलड़ा भारी बताया है।

इंग्लैंड को भारत से 60-65% ऊपर रखा

समा टीवी पर अफरीदी ने कहा, “दोनों टीमें संतुलित हैं और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उनका पिछला प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, लेकिन मेरी राय में मैं इंग्लैंड को भारत से 60-65% ऊपर रखूंगा। मुझे लगता है कि अगर हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी, यहां तक कि स्पिनरों को भी देखें तो उनका संयोजन बहुत अच्छा है। “

कम गलतियां करने वाली टीम जीतेगी

हालांकि, बड़े मैच के दबाव की बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि भले ही उन्होंने इंग्लैंड को चुना हो, लेकिन परिणाम पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि टीमें अपनी योजनाओं को कैसे अंजाम देती हैं। उन्होंने कहा “यह एक बड़ा मैच है और जो टीम कम गलतियां करेगी और जिस टीम में सभी ग्यारह खिलाड़ी 100% देंगे वह टीम जीतेगी।”