Rohit Sharma Press Conference: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मैच से पहले बुधवार को भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉनफ्रेंस में टीम की तैयारियों के बारे बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी चोट को लेकर भी अपडेट दिया। साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर सवाल का भी जवाब दिया। भारत ने 2007 में टी 20 विश्व कप जीता था और देश को कोई आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए नौ साल हो चुके हैं। एमएस धोनी के नेतृत्व में भारत 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। ऐसे में मेन इन ब्लू के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है।
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेमीफाइनल में पहुंचने के लेकर कहा, “यह हमारे लिए अच्छा अवसर है। यह एक लंबी प्रक्रिया है और हम इसके साथ बने रहना चाहते हैं। हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।” साउथ अफ्रीका से हार को लेकर उन्होंने कहा, “हम जिस तरह से खेले अपने आप पर गर्व कर सकते हैं। दो अच्छी टीमें बाहर हो गई हैं। हमें अच्छा करना है। एक खराब मैच आपको परिभाषित नहीं कर सकता।”
एडिलेड के मैदान पर बोले रोहित शर्मा
एडिलेड में मैच को लेकर कहा, “पिछले साल दुबई में ग्राउंड में ज्यादा बदलाव नहीं आया। यहां के कुछ मैदानों (ऑस्ट्रेलिया में) की बाउंड्री छोटी हैं, कुछ की नहीं। यह एक चुनौती है। हमने परिस्थितियों से अच्छा तालमेल बिठाया है। मेलबर्न बड़ा मैदान था। एडिलेड में हमारे पास पूरी तरह से अलग परिदृश्य हैं और हम जानते हैं कि यहां किस तरह की योजना की आवश्यकता है।”
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत पर बोले रोहित शर्मा
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर रोहित ने कहा, “डीके और पंत को लेकर पिछले मैच में भी मैंने कहा था कि पंत एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें पर्थ में खेले गए दो मैचों को छोड़कर इस दौरे पर खेलने का मौका नहीं मिला था। वे अनौपचारिक अभ्यास खेल थे, लेकिन तब से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। हम उन्हें गेम टाइम देना चाहते थे और अगर जरूरत पड़ी तो सेमीफाइनल और फाइनल में बदलाव के लिए ऑप्शन भी चाहते हैं। किसी खिलाड़ी को सीधे खेलने का मौका देना ठीक नहीं होगा। हमने सबको तैयार रहने कहा है। हम जिम्बाब्वे के खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाज को मौका देना चाहते थे। कल क्या होने वाला है, अभी बता नहीं पाऊंगा।”
अपनी चोट को लेकर रोहित ने दिया अपडेट
रोहित शर्मा को मंगलवार को हाथ में चोट लग गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा: “मुझे कल चोट लगी, लेकिन अब बेहतर लग रहा है।” स्टार बल्लेबाज की फॉर्म की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनका प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था।