T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है। पिछले साल यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ने मेन इन ब्लू को हरा दिया था। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को बदला लेने के बारे में नहीं सोच रहेगी। उन्होंने कहा कि 100,000 प्रशंसकों के सामने मैदान पर उतरने से पहले दोनों टीमें नर्वस होंगी।

क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात करें भारत हमेशा पाकिस्तान पर हावी रहा है, लेकिन पिछले साल पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। इसके बाद से बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 3 मैचों में भारत को दो बार हराया है। इसमें सितंबर 2022 में एशिया कप में सुपर 4 का मैच भी शामिल है। मेलबर्न में इस हाई वोल्टेज मैच का पारा बीसीसीआई सचिव जय शाह के एशिया कप 2023 के बयान के बाद और बढ़ गया था, लेकिन गंभीर का मानना है कि रविवार को मेलबर्न में क्रिकेट का अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।

आप बदला लेने के लिए कोई मैच नहीं खेलते

गंभीर ने शनिवार को कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत बदला लेने के बारे में सोच रहा होगा। आप बदला लेने के लिए कोई मैच नहीं खेलते हैं, आप जीतने के लिए खेलते हैं। यह बदला लेने की कोई बात नहीं है। अगर भारत तीनों मैच जीत भी लेता तो इस मैच में थोड़ा नर्वस होता। ये सब चीजें मायने नहीं रखती। मुझे यकीन है कि दूसरी तरफ भी नर्वसनेस होगी। इसपर काबू पाने वाली टीम मैच पर हावी होगी।”

बदला लेने की बात भूल जाएं, अच्छा मैच होगा

गंभीर ने यह भी कहा, “मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मैच होने वाला है। बदला लेने और उस तरह की सभी चीजों के बारे में भूल जाएं। बहुत सारे लोगों ने काफी हाइप बनाया, लेकिन अंततः बल्ले और गेंद के बीच मुकाबला होगा। भारत के पास शानदार शीर्ष 4 है, शायद टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ लेकिन उन्हें मैदान पर इसे दिखाना होगा।”

पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण बेहतर

इस बीच गंभीर ने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत के बेहतरीन शीर्ष क्रम के सामना तेज गेंदबाजों को सर्वाइव करना होगा, जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक से गेंद कर सकते हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह एकतरफा मैच होगा, क्योंकि पाकिस्तान के पास बहुत मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप है। जब सीमर की बात आती है तो इस टूर्नामेंट में उनके पास शायद सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लाइन-अप है। उनके पास 3 शानदार तेज गेंदबाज हैं, जो 140 से अधिक गेंदबाजी कर सकते हैं