टी20 वर्ल्ड कप 2021 के क्वालीफायर राउंड के तीसरे मुकाबले में आयरलैंड ने नीदरलैंड को 7 विकेट से मात दी। आयरलैंड के लिए इस जीत में अहम योगदान निभाया तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने। उन्होंने चार गेंद में चार विकेट झटके और विरोधी टीम को महज 106 रनों पर समेट दिया। टी20 वर्ल्ड कप में कैम्फर ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने।

वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लसिथ मलिंगा और राशिद खान पहले भी ऐसा कर चुके हैं। इससे पहले आफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में जबकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी 2019 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।

अगर इस मुकाबले की बात करें तो कैम्फर ने 26 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मार्क एडेयर ने नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए। जोश लिटल ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

आयरलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडोड (51) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेला पाया। उनके अलावा कप्तान पीटर सीलार (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे।

जवाब में नीदरलैंड के 107 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने गैरेथ डेलानी (29 गेंद में 44 रन, पांच चौके दो छक्के) और सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (39 गेंद में नाबाद 30, एक चौका, एक छक्का) के बीच तीसरे विकेट की 59 रन की साझेदारी की बदौलत 29 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 107 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कर्टिस कैम्फर के करियर पर एक नजर

कर्टिस कैंफर ने जुलाई 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वे अब तक 10 वनडे में 8 विकेट ले चुके हैं और इसके अलावा 4 अर्धशतक के सहारे 359 रन भी बनाए हैं। कर्टिस कैंफर का जन्म जोहानिसबर्ग में हुआ था और उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 का क्रिकेट भी खेला।

22 साल के इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद आयरलैंड से खेलने का फैसला किया। करियर का 5वां टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला खेल रहे कैंफर को इससे पहले तीन मैच में एक भी विकेट नहीं मिला था, जबकि एक मैच में 3 विकेट लिए थे. वे टी20 इंटरनेशनल में 40 रन भी बना चुके हैं।