T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट की करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) डगआउट में रोते हुए दिखे थे। द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में भी फूट-फूटकर रो रहे थे। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें चुप कराया। वह स्पीच तक नहीं दे पा रहे थे।
इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ड्रेसिंग रूम में भाषण दिया। इसके बाद रोहित ने भी टीम को संबोधित किया। द्रविड़ ने कहा कि टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला है और सभी को कड़ी मेहनत पर गर्व था। रोहित शुरू में बोल नहीं पा रहे थे। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और उन्हे भी लगा कि टीम ने पिछले तीन हफ्तों में अच्छा क्रिकेट खेला है। टीम के कुछ सदस्यों ने कहा कि उन्होंने इससे पहल हार के बाद भी रोहित को इतना टूटा हुआ कभी नहीं देखा था।
ऑस्ट्रेलिया से रवानगी से पहले हुई मीटिंग
खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से रवानगी की तैयारी कर रहे थे तभी व्हाट्सएप ग्रुप में देर रात एक मैसेज आया। भारत लौटने या न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले सभी को छोटी से मीटिंग के लिए इकट्ठा होने के लिए कहा गया। टीम प्रबंधन ने दो रिजर्व गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर सहित सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने नेट्स में काफी मेहनत की थी। सभी ने एक दूसरे को गले लगाया।
मल्टी नेशन टूर्नामेंट के नॉकआउट में हारकर बाहर
टी20 विश्व कप में टीम के सफर का काफी निराशाजनक अंत हुआ। सभी संसाधनों के बावजूद टीम एक बार फिर मल्टी नेशन टूर्नामेंट के नॉकआउट में हारकर बाहर हो गई, जिससे खिलाड़ियों बहुत दुख हुआ। पांच मैचों में चार जीत के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में काफी खराब प्रदर्शन किया।
खिताब के सूखे को नहीं खत्म कर पाए रोहित
2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से टीम आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। माना जा रहा था कि महेद्र सिंह धोनी के बाद रोहित खिताब के सूखे को खत्म करेंगे। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाए हैं, लेकिन न ही वह आईसीसी नॉकआउट मैचों में टीम के निराशाजनक रिकॉर्ड को सुधार नहीं सके।
रोहित का प्रदर्शन रहा खराब
यही नहीं रोहित का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी इस टी20 विश्व कप में काफी खराब रहा। वह नीदरलैंड के खिलाफ केवल एक अर्धशतक ही बना सके। रोहित जानते हैं कि भारत के लिए यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। वह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने 2007 में पहले विश्व टी20 का खिताब जीता था और 15 साल बाद हर उम्मीद कर रहा था कि टीम फिर से ट्रॉफी उठाएगी, लेकिन यह नहीं हुआ।
