सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। उसकी इस जीत में नारायण जगदीशन और हरि निशांत की भूमिका अहम रही। दोनों टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप-10 में रहे। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जगदीशन पहले स्थान पर रहे। वे आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं।

जगदीशन ने 8 मैच की 8 पारियों में सबसे ज्यादा 364 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 72.80 और स्ट्राइक रेट 141.09 रहा। दूसरे पायदान पर बड़ौदा के केदार देवधर रहे। उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 69.80 की औसत से 349 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 113.68 रहा। पंजाब के सिमरन सिंह ने 7 मैच की 7 पारियों में 341 रन बनाए। सौराष्ट्र के अवि बरोट ने 5 मैच में 56.60 की औसत से 283 रन बनाए। बड़ौदा की ओर से खेलने वाले विष्णु सोलंकी ने 8 मैच में 23.40 की औसत से 267 रन बनाए।

टूर्नामेंट में सात बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। इनमें अवि बरोट, विराट सिंह, शेल्डन जैक्सन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विवेक सिंह, अभिषेक शर्मा और पुनित बिष्ट हैं। जगदीशन ने सबसे ज्यादा 4 अर्धशतक लगाए। पुनित बिष्ट (146 रन) ने हाइएस्ट स्कोर बनाया। स्ट्राइक रेट के मामले में तमिलनाडु के शाहरुख खान (220) टॉप पर रहे। सिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 22 छक्के लगाए। केदार देवधर ने सबसे ज्यादा 35 चौके लगाए।


गेंदबाजों की बात करें तो बिहार के कप्तान आशुतोष अमन सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में पहले स्थान पर रहे। बाएं हाथ के स्पिनर अमन ने 6 मैच में 16 विकेट चटकाए। बड़ौदा की ओर से खेलने वाले लुकमन मेरिवाला ने 8 मैच में 15 विकेट लिए। पंजाब के सिद्धार्थ कौल ने 6 मैच में 14 और मध्य प्रदेश के आवेश खान ने 5 मैच में 14 विकेट लिए। बंगाल की ओर से खेलने वाले ईशान पोरेल ने 5 मैच में 13 विकेट अपने नाम किए।