Syed Mushtaq Ali Trophy(SMAT 2024) Stats and Records: श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली मुंबई ने 15 दिसंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली। उसने फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने दूसरी बारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। फाइनल मुकाबले में मुंबई के शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट चटकाये। मुंबई ने सेमीफाइनल में बड़ौदा को 6 विकेट से हराया था। उस मैच में शार्दुल ने एक विकेट लिया था। बड़ौदा के अतीत सेठ भी एक विकेट लेने में सफल रहे थे।

खास यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग के लिए हुए मेगा ऑक्शन में ये दोनों ही खिलाड़ी नहीं बिके थे। शार्दुल ठाकुर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपया था, जबकि अनकैप्ड अतीत सेठ का 30 लाख रुपये था। ये दोनों ही खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों की सूची में क्रमशः तीसरे और पांचवें नंबर पर रहे।

शार्दुल ठाकुर ने 15 और अतीत सेठ ने 14 विकेट लिये

शार्दुल ठाकुर ने 9 मैच की 9 पारियों में 10.51 की इकॉनमी से 15 विकेट लिये और महाराष्ट्र के मुकेश चौधरी के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अतीत सेठ 9 मैच की 9 पारियों में 22.00 के औसत और 10.44 के इकॉनमी से 14 विकेट लिये। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/41 रहा।

SMAT 2024 में 2 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे उर्विल पेटल

यही नहीं, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल हार्विक देसाई और उर्विल पटेल को भी आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला था। गुजरात के उर्विल पटेल ने 6 मैच की 6 पारियों में 78.75 के औसत 229.92 के स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाये। वह टूर्नामेंट में 2 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी रहे। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 115 रन रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 22 चौके और 29 छक्के लगाये।

हार्विक देसाई ने लगाये 3 अर्धशतक

सौराष्ट्र के हार्विक देसाई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 8 मैच की 8 पारियों में 40.37 के औसत 152.35 के स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाये। हार्विक देसाई ने टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगाये। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 76 रन रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 39 चौके और 13 छक्के लगाये। आईपीएल मेगा ऑक्शन में उर्विल पटेल और हार्विक देसाई का बेस प्राइस 30-30 लाख रुपये था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-10 बल्लेबाज

खिलाड़ी (टीम)मैचपारीनाबादरनउच्चतमऔसतस्ट्राइक रेट100504s6s
अजिंक्य रहाणे (मुंबई)984699858.62164.5654619
रजत पाटीदार (एमपी)109242881*61.14186.0853227
सकीबुल गनी (बिहार)771353120*58.83142.33124110
श्रेयस अय्यर (मुंबई)981345130*49.28188.52113122
करण लाल (बंगाल)99133894*42.25161.7223518
अभिषेक पोरेल (बंगाल)9913358141.87158.7633815
तिलक वर्मा (हैदराबाद)76132715165.4169.43122417
प्रियांश आर्य (दिल्ली)99132510240.62176.63112523
हार्विक देसाई (सौराष्ट्र)883237640.37152.3533913
उर्विल पटेल (गुजरात)662315115*78.75229.9222229

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष-10 गेंदबाज

खिलाड़ी (टीम)मैचपारीगेंदेंओवरमेडनरनविकेटमैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेटपारी में 4 विकेटपारी में 5 विकेट
जगजीत सिंह (चंडीगढ़)77162271229185/3812.728.48911
कुमार कार्तिकेय (मध्य प्रदेश)101022838290173/2517.057.6313.41
मुकेश चौधरी (महाराष्ट्र)66132221194154/3312.938.818.81
शार्दुल ठाकुर (मुंबई)9921035368154/2524.5310.51141
श्रेयस गोपाल (कर्नाटक)7716227166145/1311.856.1411.5711
केवी शशिकांत (आंध्र प्रदेश)7716227261143/2218.649.6611.57
अतीत सेठ (बड़ौदा)9917729.3308143/412210.4412.64
चीपुरापल्ली स्टीफन (आंध्र प्रदेश)77144242176134/4513.537.3311.071
सयान घोष (बंगाल)7716227183134/3014.076.7712.461
बिश्वोर्जित कोंथौजम (मणिपुर)7713422.21193134/1814.848.6410.31

36 साल के अजिंक्य रहाणे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने फाइनल में भी 30 गेंद पर 4 चौके की मदद से 37 रन की पारी खेली। पूरी खबर यहां पढ़ें