Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ोदा के खिलाफ मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ नहीं चल पाए और वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। शॉ ने अजिंक्य रहाणे के साथ टीम के लिए ओपन किया, लेकिन इन दोनों के बीच सिर्फ 30 रन की ही साझेदारी हुई थी कि पृथ्वी शॉ हार्दिक पांड्या की गेंद पर कैच आउट हो गए।
इस बीच रहाणे का शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और उन्होंने बड़ोदा के खिलाफ खेली अपनी पारी के दम पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। सेमीफाइनल मैच में रहाणे ने अर्धशतक लगाया। रहाणे ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए कप्तान श्रेयस के साथ 56 गेंदों पर 88 रन की अच्छी साझेदारी की। श्रेयस ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 30 गेंदों पर 46 रन बनाए। इस मैच में मुंबई की टीम को 6 विकेट से जीत मिली और टीम फाइनल में पहुंच गई।
पृथ्वी शॉ ने बनाए 8 रन
सेमीफाइनल मैच में बड़ोदा के खिलाफ शॉ ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वो अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। उन्होंने इस मुकाबले में 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाए, लेकिन हार्दिक पांड्या की गेंद पर उनका कैच अतीत सेठ ने पकड़ा लिया और उनकी पारी का अंत हो गया।
रहाणे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
रहाणे के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 काफी अच्छा बीत रहा है और सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने मुंबई के लिए ओपन करने हुए शानदार पारी खेली और 8वें मैच की 7वीं पारी में अपना 5वां अर्धशतक लगा दिया। रहाणे ने इस मैच में 28 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 98 रन की पारी 5 छक्के और 11 चौकों के दम पर खेली। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 8 मैचों में 432 रन बना लिए हैं। वो इस टूर्नामेंट के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। उनकी बेस्ट पारी अब तक की 98 रन रही है।
इस बीच आपको बता दें कि सेमीफाइनल मैच में मुंबई ने बड़ोदा को हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। मुंबई के लिए रहाणे ने 98 रन की सबसे बड़ी पारी खेली जबकि कप्तान श्रेयस ने भी जीत में बड़ी भूमिका निभाई।