SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप सी के मुकाबले में झारखंड का सामना हरियाणा के साथ हुआ। इस मैच में विराट सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए झारखंड को एक विकेट से जीत दिलाई तो वहीं इस टूर्नामेंट में ग्रुप ई के मुकाबले में मुंबई ने नागालैंड को 7 विकेट से हरा दिया और मुंबई की जीत में पृथ्वी शॉ चमक गए। हालांकि इस मैच में मुंबई के गेंदबाज खास तौर पर शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी की गेंदबाजी शानदार रही।
मुंबई की जीत में चमके पृथ्वी शॉ
मुंबई और नागालैंड के बीच हुए मैच में नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 107 रन बनाए। मुंबई की तरफ से शार्दुल और मोहित ने 3-3 विकेट लेकर इस टीम को सस्ते में समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। नागालैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज निश्छल ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली जबकि कप्तान जोनाथन आर ने 24 रन बनाए।
मुंबई को जीत के लिए 108 रन का आसान लक्ष्य मिला था और इस टीम के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ ने 29 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 40 रन की तेज पारी खेली जबकि अंगकृष रघुवंशी ने भी 41 रन बनाए और नाबाद रहे। कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे।
विराट सिंह की पारी से जीता झारखंड
झारखंड की जीत में टीम के कप्तान विराट सिंह की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने 30 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। इस मैच को खराब मौसम की वजह से 16-16 ओवर का कर दिया गया था और हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निशांत सिंधू की 57 रन की तेज पारी के दम पर 16 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बनाए।
झारखंड ने जीत के लिए मिले 112 रन के टारगेट को 16 ओवर में 9 विकेट पर 113 रन बनाकर हासिल किया और उसे करीबी मैच में एक विकेट से जीत मिली। हरियाणा की तरफ से युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया जबकि सुमित कुमार ने 3 तो वहीं हर्षल पटेल ने 2 सफलता हासिल की। इसके अलावा आपको बता दें कि प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भारत की तरफ से रोहित ने नहीं बल्कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित एडिलेड टेस्ट में भारत के लिए पारी की शुरुआत नहीं करेंगे।