सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में हार्दिक पंड्या और उनकी टीम बड़ौदा शानदार फॉर्म में हैं। हार्दिक पंड्या ने शनिवार (29 नवंबर) को त्रिपुरा के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में एक ओवर में 4 छक्के लगाए। हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में बड़ौदा ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

त्रिपुरा के खिलाफ 109 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे नंबर पर उतरे पंड्या ने 23 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। इस तेज पारी में पांच गगनचुम्बी छक्के शामिल थे। इनमें से चार छक्के एक ही ओवर में आए। बड़ौदा की पारी के 10वें ओवर में पंड्या ने स्पिनर परवेज सुल्तान को निशाने पर लिया।

IPL नीलामी में नहीं बिके शार्दुल ठाकुर, अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बने सबसे ‘महंगे’ गेंदबाज

बड़ौदा ने सात विकेट खोकर 8.4 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल किया

हार्दिक पंड्या ने पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर छक्का लगाया और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। नीचे इस ओवर का वीडियो देख सकते हैं। उनकी आक्रामक पारी की बदौलत बड़ौदा ने 7 विकेट और 8.4 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक ने तीन दिनों के अंदर दूसरी बार एक ओवर में चार छक्के लगाए।

https://Twitter.com/BCCIdomestic/status/1862411379577430178

गुरजपनीत सिंह की गेंदों पर लगातार चार छक्के और एक चौका जड़ा

इंदौर में तमिलनाडु के खिलाफ बुधवार (27 नवंबर) को बड़ौदा को आखिरी 24 गेंदों पर 65 रन चाहिए थे। हार्दिक पंड्या ने 17वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की गेंदों पर लगातार चार छक्के और एक चौका जड़कर 29 रन बटोरे। पंड्या की 30 गेंदों पर 69 रनों की पारी की बदौलत बड़ौदा ने 221 रनों का लक्ष्य हासिल किया। (पूरी खबर पढ़ें)