Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मध्य प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने युवा ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस मैच में मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन आखिरी वक्त पर सूर्यांश की पारी देखने लायक रही।
इस फाइनल मैच में मुंबई को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 5 विकेट से जीत मिली साथ ही ये दूसरा मौका रहा जब मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। मुंबई ने इससे पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 2022-23 में खिताब जीता था और अब इस टीम ने 2024-25 सीजन में फिर से ये खिताब अपने नाम किया।
इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर मध्य प्रदेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया था और इस टीम ने पहली पारी में 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। जीत के लिए मिले 175 रन के टारगेट के जवाब में मुंबई ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया। सूर्यांश शेडगे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
240 की स्ट्राइक रेट से सूर्यांश ने ठोके रन
मुंबई के लिए मैच में आखिरी वक्त पर सूर्यांश ने गजब की पारी खेली और उन्होंने 15 गेंदों पर 240 की स्ट्राइक रेट के साथ 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इस मैच में मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन वो अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। सूर्या ने 48 रन बनाए जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे रहाणे के बल्ले से 37 रन की पारी निकली। ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 10 रन बनाए जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए। अथर्व अंकोलकर भी इस मैच में 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए और उन्होंने सूर्यांश का अच्छा साथ निभाया।
रजत ने खेली नाबाद 81 रन की पारी
मध्य प्रदेश की शुरुआत मुंबई के खिलाफ बहुत अच्छी नहीं थी और इस टीम ने 54 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाल लिया और टीम को बेहद सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया। हालांकि एक तरह से इस टीम के विकेट गिरते रहे, लेकिन रजत नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे। रजत पाटीदार ने पहली पारी में 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से 40 गेंदों पर नाबाद 81 रन की पारी खेली।
मध्य प्रदेश के लिए इस मैच में रजत के अलावा शुभ्रांशू सेनापति ने 23 रन जबकि हरप्रीत सिंह भाटिया ने 15 रन तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने 17 रन जबकि राहुल बॉथम ने 19 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए शार्दुल ठाकर ने 2 विकेट लिए जबकि रेस्टन डियास को भी 2 सफलता मिली। इसके अलावा अथर्व अंकोलकर, शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे को एक-एक सफलता मिली। रजत ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 28 गेंदों पर पूरा किया और अपनी टीम के सबसे बड़े स्कोरर भी रहे।
इस बीच आपको बता दें कि गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन 5 विकेट लिए और कपिल देव को 2 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।