Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 का फाइनल मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई और रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मध्य प्रदेश के बीच रविवार को होगा। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और मुकाबले की शुरुआत शाम 4.30 बजे से होगा।

मुंबई ने अब तक एक बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है तो वहीं मध्य प्रदेश ने एक बार भी इस टूर्नामेंट का टाइटल नहीं जीता है। इस फाइनल के जरिए जहां मुंबई दूसरी बार टाइटल जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं मध्य प्रदर्शन पहली बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। मुंबई ने पहली बार ये खिताब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में साल 2022-23 में जीता था।

मुंबई बनाम मध्य प्रदेश, कौन बनेगा चैंपियन

फाइनल मुकाबले की बात करें तो इसमें मुंबई की टीम मध्य प्रदेश के मुकाबले मजबूत नजर आती है। मुंबई की बल्लेबाज लाइनअप काफी मजबूत है जिसमें पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, कप्तान श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे मौजूद हैं। इसमें से रहाणे अभी गजब की फॉर्म में चल रहे हैं जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रहाणे लगातार मुंबई के लिए रन बना रहे हैं और फाइनल में उनके प्रदर्शन पर निगाहें रहेंगी। गेंदबाजी में मुंबई के पास शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, मोहित अवस्थी जैसे खिलाड़ी हैं।

मध्य प्रदेश की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है तो जाहिर है इस टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। रजत पाटीदार की कप्तानी में ये टीम कोशिश करेगी कि पहली बार खिताब जीते। इस टीम में ज्यादा बड़े नाम तो नजर नहीं हैं, लेकिन खुद रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर गजब के बल्लेबाज हैं। इस टीम में आवेश खान, कुमार कार्तिकेय जैसे बॉलर भी हैं जिनके पास मैच को पलटने की ताकत है। कप्तान रजत पाटीदार ने सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी और फाइनल में काफी कुछ उनके प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा।

मुंबई की टीम

पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, अथर्व अंकोलेकर, सिद्धेश लाड, रॉयस्टन डायस, जय गोकुल बिस्टा, साईराज पाटिल ,शम्स मुलानी, आकाश आनंद, अंगकृष रघुवंशी, हिमांशु सिंह, एम जुनेद खान।

मध्य प्रदेश की टीम

अर्पित गौड़, हर्ष गवली (विकेटकीपर), सुभ्रांशु सेनापति, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार (कप्तान), हरप्रीत सिंह भाटिया, त्रिपुरेश सिंह, राहुल बाथम, कुमार कार्तिकेय, अवेश खान, शिवम शुक्ला बेंचकमल त्रिपाठी, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत वर्मा, विकास शर्मा , पंकज चोथमल शर्मा, अरशद खान, अभिषेक पाठक।