सुपर ओवर तक गए रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बंगाल को हराकर कर्नाटक की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं हैदराबाद ने भी अन्य मुकाबले में गुजरात को 30 रनों से हराकर अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इससे पहले सुबह विदर्भ और तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में एंट्री की थी। इसी के साथ अब सेमीफाइनल की चारों टीमें पक्की हो गई हैं।

चारों क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में से सबसे ज्यादा ध्यान खींचा बंगाल और कर्नाटक के मैच ने। इस मैच में खेल तराजू की तरह चल रहा था कभी एक तरफ पलड़ा भारी तो कभी दूसरी तरफ। पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे।

जवाब में बंगाल की टीम एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी लेकिन आखिरी गेंद पर मनीष पांडे के डायरेक्ट हिट से आकाशदीप रनआउट हो गए। इस वक्त बंगाल का स्कोर 20 ओवर के बाद हो गया 8 विकेट पर 160 रन। मैच पहुंच गया सुपरओवर में।

सुपरओवर में पहले खेली बंगाल और कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने गेंद थमा दी केसी करियप्पा को। करियप्पा ने पहली गेंद डॉट निकाली और दूसरी गेंद पर कैफ अहमद को आउट कर दिया। इसके बाद अगली गेंद पर बल्लेबाजी करने आए श्रीवत्स गोस्वामी ने चौका जड़ा फिर चौथी गेंद पर एक रन के बाद दूसरे रन पर वे रनआउट हो गए।

जीत के लिए कर्नाटक को चाहिए थे 6 रन और क्रीज पर उतरे कप्तान मनीष पांडे और सीनियर खिलाड़ी करुण नायर। पहली गेंद पर मनीष पांडे ने 2 रन लिए और दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर मनीष पांडे ने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। इस तरह बंगाल जीता हुआ मैच हार गई।

Syed Mushtaq Ali Trophy: ‘दोनों हाथ’ के गेंदबाज ने 4 ओवर में दिए सिर्फ 7 रन, सेमीफाइनल में पहुंची विदर्भ और तमिलनाडु; संजू सैमसन की टीम हुई बाहर

दूसरे मुकाबले में हैदराबाद ने आसानी से गुजरात को 30 रनों से हरा दिया। तिलक वर्मा की शानदार 75 रनों की पारी के बदौलत पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। हैदराबाद के लिए टी. रवि तेजा ने 4 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

इससे पहले आज सुबह के दो मुकाबलों में विदर्भ ने राजस्थान को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। अन्य मुकाबले में तमिलनाडु ने केरल को 5 विकेट से मात देते हुए अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की की थी। इस तरह अब मौजूदा टी20 टूर्नामेंट की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें पक्की हो गई हैं।

कब होंगे सेमीफाइनल मुकाबले?

सैयद मुश्ताक अली 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले 20 नवंबर शनिवार को दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। तमिलनाडु और कर्नाटक वाले दो क्वार्टफाइनल मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले गए थे। सेमीफाइनल में तमिलनाडु के सामने हैदराबाद की चुनौती होगी और ये मुकाबला सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा।

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी कर्नाटक और विदर्भ की टीमें। इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर एक बजे से होगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 22 नवंबर सोमवार को इसी स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।