IND vs AUS 3RD TEST: सिडनी में कोरोना वायरल के नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका असर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट पर भी पड़ सकता है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट पर कोई खतरा नहीं है। वह हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
उधर, सिडनी में नए मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और फॉक्स क्रिकेट के लिए कॉमेंट्री कर रहे ब्रेट ली ने उत्तरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया। प्रसारक टीम के दो सदस्य जो सिडनी के रहने वाले हैं, वे भी अपने-अपने घरों को लौट गए हैं। SEN कॉमेंट्री टीम के तीन अन्य सदस्य, जो पहले टेस्ट को कवर कर रहे हैं, वे एडिलेड छोड़ चुके हैं। सिडनी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां सात जनवरी से खेला जाना है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, ‘हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन कोई घबराहट नहीं है।’ यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता। इसी के लिए तो हमने बायो बबल बनाए हैं। महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सभी ने प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है।’
हॉकले ने कहा कि गवर्निंग बॉडी के पास आकस्मिक योजनाएं हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगले तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे। हॉकले ने कहा, ‘अगर खेल सुरक्षित तरीके से (सिडनी में) खेला जा सकता है, तब ही हम इसे वहां खेलेंगे। यह हमारा शुरुआती बिंदु है, इसलिए यह पता लगाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।’
दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होना है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब फाउंडेशन के प्रमुख स्टुअर्ट फॉक्स के हवाले से लिखा, ‘जरूरत पड़ने पर हम सीए का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि सिडनी में ऐसा नहीं होगा। हम जानते हैं कि इतने बड़े इवेंट को खोना कितना बड़ा नुकसान है। हमारे लिए, सारा ध्यान बॉक्सिंग डे टेस्ट पर केंद्रित है। अगर जरूरत हुई तो हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करने के लिए यहां हैं।’