IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया और ये भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का सौवां टी20 इंटरनेशनल मैच था। सूर्यकुमार यादव के लिए ये मैच बेहद यादगार बन गया क्योंकि इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में भारत के लिए 22 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम का तोड़ा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते ही इतिहास रच दिया और उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बैटर बाबर आजम के इस महारिकॉर्ड को तोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव अब सबसे कम दिनों में (टेस्ट खेलने वाले देशों में) 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और उन्होंने बाबर को दूसरे नंबर पर धकेल दिया।
सूर्यकुमार यादव ने टी20आई में अपने डेब्यू के बाद 1774 दिन के अंदर ही 100 मैच खेले जबकि बाबर आजम ने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू के बाद 2410 दिनों में 100 टी20आई मैच खेले थे। सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम से मुकाबले 636 कम दिनों में 100 मैच खेलने का कमाल किया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब सूर्यकुमार सबसे कम दिनों में 100 टी20आई मैच खेलने वाले बैटर बन गए।
इसके अलावा भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20आई में डेब्यू के बाद 2000 से भी कम दिनों में 100 मैच खेलने वाले टेस्ट खेलने वाले देश के पहले खिलाड़ी भी बन गए। आपको बता दें कि सूर्यकुमार ने अब तक खेले 100 मैचों की 194 पारियों में 163.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 2820 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 117 रन है जबकि औसत 35.25 का है।
