IPL 2025: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 के 63वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार ने बैटिंग के लिए बेहद मुश्किल पिच पर काफी कठिन परिस्थिति में मुंबई के लिए ऐसी पारी खेलकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया। यही नहीं सूर्या अपनी इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल से आगे निकल गए।

सूर्यकुमार ने यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ा

सूर्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया। इस अर्धशतकीय पारी के दम पर वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया। इस मैच में उन्होंने 43 गेंदों पर 73 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान सूर्या ने 4 छक्के और 7 चौके लगाए।

सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में अब तक खेले 13 मैचों में 170.47 की स्ट्राइक रेट साथ ही 72.88 की औसत के साथ 583 रन बनाए हैं जबकि यशस्वी जायसवाल ने 14 मैचों में 559 रन बनाए थे। 583 रन के साथ अब सूर्या ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर आ गए जबकि यशस्वी चौथे नंबर पर खिसक गए। हालांकि पहले नंबर पर अब भी 12 मैचों में 617 रन बनाकर साई सुदर्शन पहले जबकि 12 मैचों में 601 रन बनाकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सूर्या की नाबाद अर्धशतकीय पारी साथ ही नमनधीर की 8 गेंदों पर नाबाद 24 रन, इसके अलावा रयान रिकेल्टन के 25 रन तो वहीं विल जैक्स के 21 रन जबकि तिलक वर्मा के 27 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए।

आईपीएल 2025 के 63वें मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर

रैंकप्लेयरमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकाछक्का
1साई सुदर्शन121261756.091576820
2शुभमन गिल121260160.1155.75423
3सूर्यकुमार यादव131358372.88170.475830
4यशस्वी जायसवाल141455943159.716028
5विराट कोहली111150563.12143.474418