श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी चमक बिखेरी। उनके शानदार अर्धशतक की मदद से भुवनेश्वर एकादश (इलेवन) ने धवन एकादश को 3 ओवर (17 ओवर में) पहले ही हरा दिया। श्रीलंका दौरे पर गई भारत की सीमित ओवर्स की टीम को 13 जुलाई से 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। वनडे मैच 13, 16 और 18 जुलाई, जबकि टी20 मैच 21, 23 और 25 जुलाई को खेले जाने हैं।
सोमवार यानी 5 जुलाई को भारतीय टीम के खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर कोलंबो के एसएससी मैदान पर एक टी20 अभ्यास मैच (इंट्रा स्क्वाड मुकाबला) खेला गया। इसमें सीनियर बल्लेबाज मनीष पांडे ने शिखर धवन एकादश, जबकि सूर्यकुमार यादव ने भुवनेश्वर कुमार एकादश की ओर से अर्धशतक जड़े। शिखर धवन ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धवन एकादश ने मनीष पांडे की 45 गेंद में 63 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 30 रन का अहम योगदान दिया।
विरोधी टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाब में सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर भुवनेश्वर कुमार एकादश ने बिना पसीना बहाए लक्ष्य हासिल कर लिया। सफल लक्ष्य का पीछा करने की नींव देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने रखी। दोनों ने टीम को तूफानी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पचासा ठोका। इससे टीम ने 17 ओवर के अंदर ही मैच जीत लिया।
The sound from Hardik Pandya’s bat pic.twitter.com/Ywz5nSqz3P
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 6, 2021
गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने बीसीसीआई.टीवी को बताया कि कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश है। खिलाड़ियों ने उमस भरे हालात में अच्छा जज्बा दिखाया।
The recap with a twist
Paras Mhambrey takes the -seconds match-rewind challenge
Watch NOW #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/UTpRH0V9ug
— BCCI (@BCCI) July 5, 2021
महाम्ब्रे ने कहा कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया, इसलिए उन्होंने फैसला किया कि लक्ष्य को संशोधित किया जाए और उन्हें ऐसी स्थिति दी जाए जहां उन्हें चार ओवर में 40 के आसपास रन बनाने हों।