सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पश्चिम बंगाल सरकार से उनकी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां की याचिका पर जवाब मांगा है। हसीन जहां ने अपनी याचिका में मोहम्मद शमी से मिलने वाले चार लाख रुपये महीने के गुजारे भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा, ‘अंतरिम गुजारे-भत्ते के तौर पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जो राशि तय की है, वह काफी पर्याप्त लगती है।’ शीर्ष अदालत ने कहा कि फिलहाल मामले में दोनों पक्षों से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मोहम्मद शमी को अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी को चार लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था। उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि हसीन जहां को 1.50 लाख रुपये प्रति माह और बेटी को 2.50 लाख रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता देना होगा। हसीन जहां ने अब इस राशि को अपर्याप्त बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की है।

हसीन जहां के वकील की दलील

हसीन जहां के वकील ने दलील दी कि भारतीय क्रिकेटर की आय और संपत्ति मौजूदा भरण-पोषण आदेश में दर्शाई गई राशि से कहीं ज्यादा है। हसीन जहां के वकील ने अदालत में दलील दी, पति बहुत पैसा कमाते हैं। हलफनामों पर गौर करें। उनके पास करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी कारें हैं। अक्सर विदेश यात्राएं करते हैं और शानदार जीवन जीते हैं।

याचिका में यह आरोप भी लगाया गया कि पारिवारिक अदालत और कलकत्ता उच्च न्यायालय, दोनों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद शमी ने कई महीनों तक भुगतान नहीं किया। हसीन जहां ने कहा कि हालांकि वह अपने पति की आय पर व्यक्तिगत अधिकार का दावा नहीं करतीं, लेकिन उनकी बेटी अपने पिता के समान जीवन स्तर की हकदार है।

मोहम्मद शमी और हसीन जहां में 2018 से विवाद

मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच साल 2018 से विवाद है। हसीन जहां ने उस समय अपने पति पर घरेलू हिंसा और बेवफाई जैसे आरोप लगाए थे। इसके बाद दोनों अलग हो गए। मामला अदालत में लंबित है और फिलहाल हसीन जहां अपनी बेटी के साथ रहती हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में स्टार रहे थे मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए सभी तीन फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज रहे। वर्तमान में मोहम्मद शमी चोट के कारण टीम से बाहर हैं, लेकिन उनका नाम अक्सर क्रिकेट और निजी जीवन दोनों को लेकर सुर्खियों में रहता है। शुभमन गिल को कप्तान बनाने के लिए चढ़ाई जा रही संजू सैमसन की बलि, पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का टीम मैनेजमेंट पर हमला