रविचंद्रन अश्विन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट से जुड़े हर मुद्दे पर वह एक्टिव रहते हैं और अपना मत जरूर रखते हैं। भारत के दिग्गज स्पिनर ने 9 दिसंबर मंगलवार की सुबह अपने एक्स हैंडल पर सनी लियोनी की तस्वीर शेयर करके सभी को चौंका दिया। इसके बाद फैंस कंफ्यूज हो गए और एक से बढ़कर एक कमेंटबाजी करने लगे।

Exclusive: BCCI की नाक के नीचे बड़ा घोटाला: पैसा दो, टीम में घुसो, असली टैलेंट बाहर; 1.2 लाख में बन रहे ‘लोकल’ खिलाड़ी!

फैंस ने Grok से पूछना शुरू कर दिया कि अश्विन ने आखिरी सनी लियोनी की तस्वीर क्यों शेयर की? वहीं कई फैंस अश्विन के इस पोस्ट पर मजाकिया कमेंट करने लगे। एक मीम काफी शेयर किया गया अक्षय कुमार की फिल्म से जुड़ा,”भाई यह किस लाइन में आ गए आप।” इसके अलावा कुछ लोगों ने लिखा कि अश्विन अन्ना का अकाउंट हैक हो गया क्या? मगर अश्विन के इस पोस्ट का मतलब कुछ और ही था।

क्या था अश्विन का इस पोस्ट से मतलब?

दरअसल अश्विन अपने इस पोस्ट से एक खिलाड़ी का नाम बताया चाह रहे थे। उन्होंने एक तरफ अपने पोस्ट में सनी लियोनी की तस्वीर लगाई और दूसरी तरफ तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित एक सड़क की तस्वीर शेयर की है जिसका नाम संधू स्ट्रीट है। या तमिल में संधू का मतलब पतली गली या पतला रास्ता (Narrow Lane) भी होता है। यानी वह कहना चाह रहे थे सनी संधू। अब सवाल उठता है कि सनी संधू कौन हैं?

कौन हैं सनी संधू?

आपको बता दें कि माहौल आईपीएल ऑक्शन का है और 16 दिसंबर को कुछ खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है। साथ ही भारत में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जारी है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों पर सभी की नजरें हैं। उसी बीच सोमवार 8 दिसंबर को सनी संधू चर्चा में आए जब उन्होंने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए 9 गेंद पर 30 रन ठोक दिए।

कब, कहां और किस टाइम शुरू होगा IPL 2026 ऑक्शन? 1000 खिलाड़ियों का नाम कटा; डिकॉक समेत 35 नए प्लेयर्स शामिल

सनी संधू एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी टीम को सौराष्ट्र के खिलाफ आखिरी लीग मैच में जीत तब दिलाई जब 6 विकेट गिर चुके थे और आखिरी चार ओवर में 40 रन चाहिए थे। पारी के 17वें ओवर में चेतन सकारिया पर उन्होंने 26 रन ठोक दिए जिसमें तीन चौके, दो छक्के और एक डबल शामिल था। सनी ने 9 गेंद पर 30 रन बनाए और चर्चा में आ गए। बीसीसीआई ने भी डोमेस्टिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया।

आईपीएल ऑक्शन में आएगा सनी का नाम

आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होगा। इसके लिए 350 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार हुई है। इस लिस्ट में 22 वर्षीय सनी संधू का नाम भी शामिल है। सनी बल्लेबाज के साथ-साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। वह अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली में जलवा बिखेर सकते हैं। उन्हीं की ओर अश्विन ने इशारा किया है।