इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के लिए सुनील नरेन ने शतक जड़ा। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR)के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की शामत ला दी। दोनों ने मिलकर 100 से ज्यादा रन दे दिए। दोनों ने 8 ओवर में 103 रन दिए। 12.87 की इकॉनमी रही। आईपीएल के किसी मैच में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन देने वाली स्पिन जोड़ी बन गई।

युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 54 रन देकर 1 विकेट लिए। वह अपने आईपीएल करियर में कभी इतने महंगे नहीं रहे। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI)के खिलाफ 2015 में 51 रन देकर 1 विकेट लिए थे। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 49 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। यह उनका दूसरा सबसे महंगा स्पेल रहा। सनराइजर्स हैदाराबद के खिलाफ 2018 में उन्होंने 53 रन लुटाए थे और कोई विकेट नहीं लिया।

आईपीएल के मैच में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन देने वाले स्पिनर

युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल के मैच में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन देने वाले स्पिनर का रिकॉर्ड हो गया। इससे पहले दिवंगत दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम यर शर्मनाक रिकॉर्ड था। उन्होंन पंजाब किंग्स के खिलाफ 2011 में 50 रन देकर 1 विकेट लिए थे। पंजाब के खिलाफ ही चहल ने 2023 में 1 विकेट लेकर 50 रन दिए थे। कोलकाता के खिलाफ 49 रन देकर अश्विन इस मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए।

आईपीएल के मैच में जब राजस्थान के स्पिनर्स ने 100 से ज्यादा रन दिए

6/109 (13 ओवर, इकॉनमी: 8.38) बनाम डेक्कन चार्जर्स, किम्बर्ली, 2009
5/106 (11 ओवर, इकॉनमी: 9.63) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर, 2023
2/105 (12 ओवर, इकॉनमी: 8.75) बनाम गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद, 2023
1/103 (8 ओवर, इकॉनमी: 12.87) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024