भारत के सफल स्पिनर्स में से एक हरभजन सिंह फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत भी फिल्मों में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ हरभजन और श्रीसंत ही ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने फिल्मों में काम किया है। उनसे पहले सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी भी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वे 1980 में एक मराठी फिल्म ‘सावली प्रेमाची’ में मुख्य अभिनेता के तौर पर नजर आए थे। गावस्कर दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहे थे। इसके बाद वे नसीरउद्दीन शाह की फिल्म ‘मालामाल’ (1988) में नजर आए थे। वह उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई।

मैच-फिक्सिंग विवाद के आरोपों के कारण पांच साल का प्रतिबंध झेलने वाले अजय जडेजा ने 2003 में फिल्म ‘खेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस फिल्म में सुनील शेट्टी, सन्नी देओल और अभिनेत्री सेलिना जेटली भी थीं। हालांकि, ये फिल्म ज्यादा नहीं चली थी। इसके बाद ‘पल पल दिल के साथ’ (2009) में नजर आए थे। इसके बाद जडेजा किसी भी फिल्म में नहीं दिखे। टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाने वाले विनोद कांबली भी फिल्मों में नजर आए थे।

कांबली के बारे में कहा जाता था कि वे सचिन की तरह एक महानतम क्रिकेटर बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कई लोगों ने कहा कि कांबली ने अपना करियर खुद ही खराब किया तो कुछ लोगों ने कहा कि चयनकर्ताओं ने उनका करियर खराब किया। कांबली 2002 में फिल्मों में नजर आए थे। फिल्म का नाम ‘अनर्थ’ था। उस फिल्म में उनका गाना ‘विस्की पिला दे’ लोगों को खराब लगा था। टीम इंडिया 1996 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में जब हार के कगार पर थी तब कांबली ही क्रीज पर थे। इतने में ही फैंस ने टीम इंडिया की हूटिंग शुरू कर दी थी। स्टेडियम में आगजनी तक हो गई थी। श्रीलंका को विजेता घोषित किया गया था।

भारत के लिए एक टेस्ट और 20 वनडे खेलने वाले सलिल अंकोला का फिल्मी करियर अन्य खिलाड़ियों की तुलना में थोड़ा बड़ा रहा। वे संजय दत्त के साथ कुरुक्षेत्र (2000), पिता (2002) और चुरा लिया है तुमने (2003) जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन टिक नहीं सके। इसके बाद वे टीवी की ओर मूव कर गए। वहां उन्होने बेहतरीन काम किया। अंकोला के बाद बात करते हैं सलीम दुर्रानी की। वे अफगानिस्तान में पैदा हुए थे। उनमें लंबे शॉट मारने की काबिलियत थी। वे भारत के लिए 29 टेस्ट में खेले थे। कानपुर टेस्ट 1973 में जब उन्हें टीम में नहीं रखा गया तो प्रशंसकों ने उनके समर्थन में मैदान पर नारेबाजी की थी। उसी साल दुर्रानी मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी के साथ एक फिल्म ‘चरित्र’ में नजर आए थे।